Salman Khan ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को दिखाई हरी झंडी, जुलाई 2025 से शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म को लेकर चर्चा तेज है। सिकंदर की असफलता के बाद अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म का चयन कर लिया है। भाईजान की अगली मूवी वॉर-ड्रामा होगी। इसका निर्देशन एक मशहूर डायरेक्टर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और सलमान ने इस फिल्म को हरी झंड़ी क्यों दिखाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान साल 2024 में अपनी कोई बड़ी फिल्म लेकर नहीं आए। इस दौरान उन्हें कुछ फिल्मों के कैमियो रोल में जरूर देखा गया। साल 2025 में एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में आए। बड़े पर्दे पर शुरुआती दिनों में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। सलमान के फैंस के प्यार की बदौलत सिकंदर को 100 करोड़ क्लब में आसानी से जगह मिल गई, लेकिन इसके बाद भी यह मूवी हिट का टैग हासिल नहीं कर पाई। क्रिटिक्स से फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिल और इस वजह से फिल्म ज्यादा दिनों तक बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुई। खैर, अब भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म का चयन कर चुके हैं।
बॉलीवुड के भाईजान की अगली फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था, क्योंकि कई मेकर्स ने उन्हें अलग-अलग फिल्म ऑफर की थी। खैर, सलमान खान (Salman Khan) ने फैसला कर लिया है कि वह सिनेमाघरों में किस फिल्म के साथ दस्तक देना चाहते हैं।
इस फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं सलमान खान
सिकंदर के खराब प्रदर्शन के बाद पिछले तीन महीनों से सलमान खान लगातार अलग-अलग फिल्म निर्माताओं से मुलाकात कर रहे थे और अपनी अपकमिंग फिल्म का चयन करने की प्रक्रिया में लगे थे। आखिरकार अब उन्होंने एक फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है, जिसकी शूटिंग भाईजान जुलाई 2025 से शुरू करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- 'बेस्ट अम्मी इन द वर्ल्ड,' मदर्स डे पर Salman Khan ने लुटाया दोनों मां पर प्यार, शेयर की अनसीन फोटो
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपकमिंग फिल्म के लिए अपूर्व लाखिया के साथ हाथ मिलाया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी सलमान खान को पसंद आई और विचार करने के बाद वह इसमें काम करने के लिए तैयार हो गए।
वॉर-ड्रामा होगी सलमान की अपकमिंग फिल्म
इन दिनों सिनेमाघरों में भारतीय सेना या युद्ध की कहानी दिखाने वाली फिल्मों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शायद यह कारण भी हो सकता है कि सलमान खान ने अपूर्व लाखिया की वॉर-ड्रामा मूवी साइन की है। पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान की यह फिल्म गलवान घाटी 2020 संघर्ष पर आधारित होगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अपूर्व लाखिया निभाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।