Salman Khan की सिक्योरिटी में लगी सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने वाले दो लोग गिरफ्तार
लंबे समय से सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने करियर से ज्यादा निजी कारणों से चर्चा का विषय बने रहे हैं। उनको मिल रहीं जान से मारने की धमकियों का सिलसिला अभी थमा नहीं कि अब खबर आ रही है कि एक्टर के मुंबई स्थित गैलेक्स अपार्टमेंट में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान का नाम इस वक्त एक बार से सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लंबे समय से सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है और अब खबर आ रही है कि मुंबई में एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात महिला और पुरुष ने जबरन घुसने की कोशिश की।
जिससे सलमान खान की सिक्योरिटी में एक तरह से सेंध लगी है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने तुरंत ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान के घर में दो दिन में दूसरी बार किसी शख्स ने घुसने की कोशिश की है। पूरा मामला क्या है आइए उसे विस्तार से जानते हैं।
सलमान खान के घर में घुसी महिला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर जाने के लिए एक महिला ने जबरन कोशिश की है। पीटीआई के आधार पर इस मामले में एक पुरुष भी शामिल है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बिना किसी अनहोनी के इन्हें तुरंत पकड़ लिया और घर के अंदर जाने से रोका। इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और इन दोनों को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है कि आखिर क्यों वह इस तरह से सलमान खान के घर के अंदर जाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें- गलवान की घटना पर बन रही फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का रोल निभाएंगे सलमान खान
फोटो क्रेडिट- ANI
सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जानेवाले सलमान खान के निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में 19 मई की रात को ईशा छाबड़ा नामक एक महिला ने घुसने की कोशिश की थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फिर 20 मई को जीतेंद्र कुमार नामक एक 23 वर्षीय युवक ने भी अपार्टमेंट में जा रही एक गाड़ी के पीछे छुपकर अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की।
कुछ महीनों पहले ये खबर सामने आई थी कि दो बाइक सवार युवकों ने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी। जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी को और अधिक बढ़ा दिया गया। लेकिन उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से भाईजान की जान को खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए उनको Y प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
समय-समय पर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तरफ से जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं। जिसकी वजह से जब भी सलमान कहीं जाते हैं तो उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का काफिला चलता है। मुंबई पुलिस भी सलमान की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर है और प्रशासन के कुछ सिपाही भी उनके साथ मौजूद रहते हैं।
ब्लैकबक केस में होगी सुनवाई
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सलमान खान से जुड़े 26 साल पुराने ब्लैकबक केस के सभी मामलों को लेकर 28 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में लीव-टू-अपील दाखिल की गई है। बता दें कि इस मामले में सलमान जमानत पर बाहर चल रहे हैं।
Disclaimer: इस खबर को जानकारी के साथ-साथ अपडेट किया गया है। पहले समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामले में एक महिला के शामिल होने की जानकारी आई थी और अब पीटीआई ने एक पुरुष के शामिल होने के भी जानकारी दी है। हमारी टीम प्राप्त तथ्यों की पुन जांच कर रही है। जागरण डॉट कॉम खबरों की सत्यता को लेकर सदैव सजग रहा है। हम अपने पाठकों तक तथ्यात्मक और पुष्ट जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस असुविधा के लिए सुधी पाठकों के प्रति खेद प्रकट करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।