गलवान की घटना पर बन रही फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का रोल निभाएंगे सलमान खान
सलमान खान इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बजरंगी भाईजान और किक 2 से पहले भाईजान अपनी वॉर ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वह ...और पढ़ें

जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर हिट दे या फ्लॉप, उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ रहता है। सिकंदर की असफलता के बाद अब तक दबंग खान ने अपनी अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन उनकी वॉर ड्रामा को लेकर एक के बाद एक जानकारी सामने आ रही है।
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही सलमान खान की अगली फिल्म गलवान घाटी पर भारत-चीन सीमा पर साल 2020 में सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना पर आधारित होगी। ये अपडेट तो पहले ही सामने आ चुका था कि मूवी में दबंग खान एक फौजी बने हैं, लेकिन अब ये भी पता चल गया है कि वह किस रियल लाइफ वीर बहादुर सैनिक का किरदार अदा करेंगे।
आर्मी ऑफिसर का किरदार
सलमान खान पर्दे पर रॉ एजेंट से लेकर फिल्म गर्व और दबंग में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं, जिसमें उन्हें काफी पसंद भी किया गया है। वह पहले भी बॉबी देओल के साथ फिल्म हीरोज में फौजी बनकर आए थे। इसके अलावा जय हो में उन्होंने एक्स आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था। हांलाकि, ये पहली बार है, जब भाईजान को किसी रियल लाइफ फौजी के किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है।

Photo Credit- Imdb/X Account
मुंबई के मनोरंजन संवाददाता की एक रिपोर्ट के अनुसार वॉर ड्रामा फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस मूवी में सलमान खान बलिदानी कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे। दोनों देशों के बीच सैनिक झड़प के दौरान वह अपनी आखिरी सांस तक चीनी सैनिकों से लड़े और शहीद हो गए। उन्हें दूसरे सबसे बड़े युद्ध के दौरान उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अब इस किरदार में सलमान खान ढलने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियों में अभिनेता जुट चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को दिखाई हरी झंडी, जुलाई 2025 से शुरू होगी शूटिंग

Photo Credit- X Account
कब फ्लोर पर जाएगी फिल्म?
सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। मूवी का 70 दिनों का टोटल शेड्यूल है, जिसे वह मुंबई और लद्दाख में फिल्माएंगे। पटकथा शिव अरूर व राहुल सिंह द्वारा लिखी किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के आधार पर तैयार की गई है।
इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान खान कबीर खान की साल 2015 की सुपरडुपर हिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें: Bajrangi Bhaijaan 2 से पहले Salman Khan ने इस फिल्म को दी हरी झंडी, 5 महीने में कर देंगे शूटिंग शुरू?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।