Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सूरज बड़जात्या को मिल गया नया 'प्रेम', Salman Khan ही नहीं शाहिद कपूर को भी करेगा रिप्लेस?

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 02:06 PM (IST)

    लंबे समय से निर्देशक सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) की अपकमिंग फिल्म प्रेम की शादी की चर्चा चल रही है। इस मूवी को लेकर सबसे पहले सलमान खान (Salman Kh ...और पढ़ें

    सलमान शाहिद नहीं बनेंगे राजश्री के प्रेम (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक फिल्मों के लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) का नाम काफी फेमस है। सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म मैंने प्यार किया के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले सूरज आने वाले समय में फिल्म प्रेम की शादी लेकर आ सकते हैं। लंबे वक्त से उनकी इस मूवी की चर्चा चल रही है, जो सलमान खान के नाम से शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच में ये खबर सामने आई कि अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) सलमान को इस मूवी में रिप्लेस करेंगे। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि शाहिद और सलमान नहीं बल्कि ये अभिनेता सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म का प्रेम हो सकता है। आइए उस फिल्म कलाकार का नाम जानते हैं।  

    प्रेम की शादी में ये एक्टर बनेगा प्रेम

    सलमान खान और शाहिद कपूर वो कलाकार हैं, जो सूरज बड़जात्या की फिल्मों में प्रेम का किरदार निभा चुके हैं। जहां एक तरफ प्रेम नाम से सलमान खान की फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है, तो दूसरी ओर शाहिद राजश्री फिल्म्स की विवाह मूवी में प्रेम बन चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'कुछ कहानियां कहनी जरूरी होती है', कार्तिक आर्यन की Chandu Champion की साजिद नाडियाडवाला ने बताई खासियत

    पिंकविला की खबर के अनुसार अब सूरज बड़जात्या अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ फिल्म प्रेम की शादी के लिए बात कर रहे हैं। कार्तिक और सूरज की डील अगर बनती है तो यकीनन तौर पर वह राजश्री बैनर के नए प्रेम बन सकते हैं। 

    हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो कार्तिक पहली बार सूरज बड़जात्या की फिल्मों का हिस्सा बनेंगे। 

    कार्तिक की चंदू चैंपियन जल्द होगी रिलीज

    फिलहाल कार्तिक आर्यन का नाम फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। निर्देशक कबीर खान का डायरेक्शन में बनी उनकी ये फिल्म आने वाले 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ये एक बायोपिक मूवी हैं, जिसमें कार्तिक भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- भूल भुलैया 3 के अलावा Kartik Aaryan संग Tripti Dimri एक और फिल्म में लड़ाएंगी इश्क, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग