Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल भुलैया 3 के अलावा Kartik Aaryan संग Tripti Dimri एक और फिल्म में लड़ाएंगी इश्क, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग

    Updated: Fri, 31 May 2024 07:03 PM (IST)

    Ranbir Kapoor के अपोजिट एनिमल फिल्म में एक छोटे से किरदार ने अभिनेत्री Tripti Dimri के करियर में चार चांद लगा दिए। इस फिल्म के बाद अब तृप्ति के पास साल 2024 में कई बड़ी फिल्में हैं। धड़क 2 के अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ वह भूल भुलैया 3 में तो दिखेंगी ही लेकिन इसके अलावा वो एक और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 के अलावा Kartik Aaryan संग Tripti Dimri एक और फिल्म में लड़ाएंगी इश्क/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'एनिमल' की 'भाभी 2' बनकर सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं तृप्ति डिमरी इस वक्त अपने करियर के सबसे बेस्ट फेज में हैं। उनके सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं। एनिमल में छोटा सा जोया का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी साल 2024 में कई बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीनों पहले ही कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'भूल भूलैया 3'में तृप्ति का स्वागत किया था।

    अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन संग तृप्ति डिमरी एक नहीं, बल्कि दो फिल्मों में रोमांस फरमाएंगी। किस डायरेक्टर के संग होगी उनकी फिल्म और कब शुरू करेंगी शूटिंग जानें यहां पर पूरी डिटेल्स-

    कार्तिक संग कब अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी तृप्ति डिमरी

    कई बड़े डायरेक्टर संग काम करने जा रहीं तृप्ति डिमरी को अब फिल्ममेकर अनुराग बसु का भी साथ मिला है। वह बर्फी के डायरेक्टर की भी एक अनाम फिल्म करने की तैयारी में हैं, जिसमें उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन होंगे। कार्तिक के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म होगी।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 से माधुरी दीक्षित का लुक रिवील, तृप्ति डिमरी और 'मंजुलिका' विद्या बालन की तस्वीरें भी लीक

    अनुराग फिलहाल अपनी फिल्म मेट्रो… इन दिनों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उसके बाद वह अगस्त से वह कार्तिक और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे।

    अब तक मेकर्स ने नहीं डिसाइड किया है टाइटल

    बीते दिनों आई खबरों में कहा गया था कि यह फिल्म आशिकी 3 होगी। फिर आशिकी फ्रेंचाइजी के कॉपीराइट को लेकर विवाद के बाद फिल्म के बंद होने की खबरें भी आई। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार अपने बैनर टी सीरीज के तहत करेंगे। हालांकि यह आशिकी 3 नहीं है। यह मौलिक कहानी होगी।

    फिल्म के म्यूजिक एल्बम पर काम चल रहा रहा है। कार्तिक फिलहाल अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 की शूटिंग पूरी करने में लगे हैं। उसके बाद वह अनुराग की फिल्म आरंभ करेंगे। कार्तिक आर्यन के साथ भूलभुलैया 3 और इस अनटाइटल फिल्म के अलावा तृप्ति डिमरी धड़क 2, बैड न्यूज, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Dhadak 2 Release: सारी बेड़ियों को तोड़ तृप्ति डिमरी से इश्क फरमाएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, 'धड़क 2' की पहली झलक