Salman Khan Birthday: 60 के हुए भाईजान! Katrina से लेकर चिरंजीवी तक, एक्टर्स ने खास अंदाज में सल्लू को किया विश
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, संजय दत्त, अनिल कपूर, काजोल, अजय देवगन ...और पढ़ें
-1766837904462.webp)
इन एक्टर्स ने सलमान खान को किया विश (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान शनिवार को 60 साल के हो गए। इस खास मौके पर कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, संजय दत्त और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "टाइगर टाइगर टाइगर.... आपको 60वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... आपका हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे।"

करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जन्मदिन की शुभकामना देते हुए लिखा, "एकमात्र टाइगर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 60 साल पूरे... हमेशा ढेर सारा प्यार।"

यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan Teaser Out: खत्म हुआ इंतजार! रिलीज हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर, यूजर्स बोले-बिगुल बज गया
संजय दत्त ने ट्वीट किया, "भाईजान, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार। भगवान आपको आशीर्वाद दें, आपको स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करें। @BeingSalmanKhan"
अनिल कपूर ने सलमान के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हमारी दोस्ती हमेशा से ही सरल रही है... कभी-कभी हम किसी फिल्म में साथ काम करते हुए ज्यादा मिलते हैं, और कभी-कभी तब भी जब हम साथ काम नहीं कर रहे होते। लेकिन प्यार और बंधन हमेशा एक जैसा ही रहा है। मैं दिल से चाहता हूं कि यह दोस्ती, यह आत्मीयता जो हम साझा करते हैं, हमेशा बनी रहे। 60 के दशक में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त।"
Our friendship has always been simple...sometimes we meet more when we’re working on a film together, and sometimes even when we’re not. But the love and bond have always remained the same. I truly hope this friendship, this warmth we share, lasts forever.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 27, 2025
Welcome to the 60s, my… pic.twitter.com/BXtGZZSU76
सलमान की 'प्यार किया तो डरना क्या' की को-एक्ट्रेस काजोल ने ट्वीट किया, "एकमात्र @BeingSalmanKhan को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "सबका भाई, सबकी जान... पेश है एक और दमदार साल! जन्मदिन मुबारक हो"
तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने ट्वीट किया, "मेरे प्यारे भाई @BeingSalmanKhan को 60वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सल्लू भाई, इस खास मौके पर मैं आपको दिल से शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यह साल आपके लिए अनंत खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और वह सारा प्यार लेकर आए जिसके आप हकदार हैं। आप हमेशा से प्रेरणा रहे हैं, न सिर्फ पर्दे पर लाखों लोगों के लिए, बल्कि हम जैसे उन लोगों के लिए भी जो आपको अपना दोस्त कहने का सौभाग्य रखते हैं। आने वाले कई सालों तक खुशियों और सफलता की कामना करते हैं। अपने खास दिन का आनंद लें।"
Happy 60th birthday to my beloved brother @BeingSalmanKhan 🌟
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 27, 2025
Sallu bhai, on this special milestone, I want to share my heartfelt wishes with you. May this year bring you endless joy, good health, and all the love you truly deserve. You have always been an inspiration, not just… pic.twitter.com/4ESoduO2yA
अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "सबका भाई, सबकी जान... पेश है एक और दमदार साल! जन्मदिन मुबारक हो"
यह भी पढ़ें- Salman Khan नहीं, खलनायक का बेटा बनने वाला था 'मैंने प्यार किया' का 'प्रेम', इस वजह से भाईजान के हाथ आई फिल्म

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।