Salaar CBFC: एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने के बाद दोबारा सेंसर बोर्ड के पास पहुंची 'सालार'? जाने क्या है वजह
Salaar CBFC प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म सालार- पार्ट 1 सीज फायर की रिलीज को बस अब कुछ ही दिन बाकी है। शाह रुख खान की मूवी डंकी के साथ सालार क्रिसमस के मौके पर टक्कर लेगी। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर मेकर्स ने पास किया है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से मेकर्स ने सेंसर बोर्ड में फिल्म भेजी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की लास्ट कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर सकीं हो, लेकिन उनकी आगामी मूवी 'सालार' का फिर भी दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का निर्देशन KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है।
कुछ दिनों पहले ही प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस मूवी का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ट्रेलर के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया। लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने एक बार फिर से अपनी फिल्म 'सालार' को सेंसर बोर्ड में भेजा है।
इस वजह से दोबारा सेंसर बोर्ड भेजी गयी सालार
बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के रन टाइम को लेकर सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए अपनी फिल्म 'सालार' भेजी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मेकर्स ने सालार के रन टाइम में टोटल 1 मिनट और 23 सेकंड का रन टाइम जोड़ा है। रिपोर्ट्स अनुसार, अब सालार का रन टाइम 176: 44 मिनट हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Salaar First Song: 'सालार' का फर्स्ट सॉन्ग हुआ रिलीज, दोस्ती की मिसाल कायम करता Prabhas का ये नया गाना
आपको बता दें कि जब 'सालार' का पहला पोस्टर आया था, तब से ही फैंस ने इसकी तुलना केजीएफ से करनी शुरू कर दी थी। हालांकि, निर्देशक प्रशांत नील के साथ-साथ प्रोड्यूसर्स भी ये क्लियर कर चुके है कि केजीएफ से ये फिल्म बिल्कुल ही अलग है।
USA में एडवांस बुकिंग में 'सालार' ने किया धमाल
प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' से टक्कर लेने वाली है। ये दोनों ही फिल्में 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों की इंडिया में एडवांस बुकिंग शुरू होना अब भी बाकी है, लेकिन USA में 'डंकी' और 'सालार' दोनों की टिकट बिक्री शुरू हो गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, USA में फिलहाल 'डंकी' के मुकाबले 'सालार' एडवांस बुकिंग मामले में आगे चल रही है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में टिकट ब्रिकी से अब तक 10.3 करोड़ कमा लिए है। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो शाह रुख खान की 'डंकी' ने अब तक USA में हुई एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ के आसपास की कमाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।