Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है Saiyaara का 'कीवी'? 6 ऑडिशन के बाद Alam Khan को मिली मोहित सूरी की फिल्म

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:38 PM (IST)

    फिल्म सैयारा की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। ये लाजिमी भी है क्योंकि 6 दिन के भीतर इस रोमांटिक मूवी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करके दिखाया है। इस बीच सैयारा में अहान पांडे के अजीज दोस्त का भूमिका निभाने वाले अभिनेता आलम खान ने हाल ही में जागरण से खास बातचीत की है।

    Hero Image
    सैयारा फिल्म एक्टर आलम खान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म सैयारा (Saiyaara) इस वक्त हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। मूवी की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। अभिनेता अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा इस रोमांटिक मूवी एक्टर आलम खान (Alam Khan) ने भी अहम किरदार निभाया है, जोकि क्रिस कपूर के दोस्त कीवी का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा में अपने सेलेक्शन को लेकर हाल ही में आलम ने जागरण संग खास बातचीत में खुलकर चर्चा की है और बताया है कि आखिर कैसे इस मूवी के लिए उनका चयन हुआ है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    सैयारा को लेकर बोले आलम

    अभिनेता आलम खान ने फिल्म सैयारा में अभिनेता अहान पांडे के पात्र कृष के जिगरी दोस्त केवी की भूमिका निभाई है। वह बताते हैं, ‘इस फिल्म के लिए मैंने छह ऑडिशन दिए थे। काम पाने का यही एक तरीका है। स्टारडम की वजह से काम नहीं मिलता है। आडिशन के दौरान मैं मोहित सर से बार-बार पूछता था कि मैं सही कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें- 'मेरा उनसे कोई संबंध...' Saiyaara एक्टर Ahaan ने Chunky Panday से किसी भी तरह के रिश्ते से क्यों किया था मना?

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    तो उन्होंने यही कहा कि मैंने शानू (कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा) से कहा था कि जो सबसे अच्छा कलाकार होगा, मुझे वही इस रोल के लिए चाहिए।’ सैयारा के बाद बदलाव को लेकर आलम कहते हैं, ‘अब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों की तरफ से मैसेज आ रहे हैं।’

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, आलम कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज के बाद से ही जाना-माना नाम हैं, लेकिन उसका फायदा उन्हें इस फिल्म को पाने में नहीं मिला था। सैयारा में अपने किरदार में आलम ने दमदार अभिनय का सौ प्रतिशत दिया है और कोई उनको एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहा है। माना जा रहा है कि सैयारा के बाद और भी कई मूवीज में आलम साइड रोल करते हुए नजर आएंगे। 

    टीवी का बड़ा नाम

    26 वर्षीय  आलम खान बचपन से ही एक्टिंग के फील्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने 2010 में कलर्स के चक धूम-धूम में भाग लिया था। इसके अलावा वह छोटे मियां रियलिटी शो के फर्स्ट रनर अप भी रहें हैं। इतना ही नहीं बतौर टीवी एक्टर वह हमारी देवरानी, महाभारत, संतोषी मां और सावधान इंडिया में भी दिखाई दे चुके हैं। 

    बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धूम

    कमर्शियल तौर पर आलम खान की सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है। रिलीज के 6 दिन के भीतर इस रोमांटिक थ्रिलर ने 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही सैयारा ने इस साल बड़ी हिट फिल्में सितारे जमीन पर, रेड 2 और हाउसफुल 5 जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़कर कमाल कर दिया है। माना जा रहा है कि ये फिल्म 300 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने विदेशों में लहराया सफलता का परचम, डबल सेंचुरी के साथ बनाया नया रिकॉर्ड