Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा उनसे कोई संबंध...' Saiyaara एक्टर Ahaan ने Chunky Panday से किसी भी तरह के रिश्ते से क्यों किया था मना?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:46 PM (IST)

    अहान पांडे की डेब्यू मूवी सैयारा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म 155 करोड़ के कलेक्शन के साथ ब्लॉकबस्टर मूवीज की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। वहीं इस बीच अहान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपने ताऊ चंकी पांडे से किसी भी तरह के रिलेशन से इनकार किया।

    Hero Image
    अहान पांडे के ताऊ हैं चंकी पांडे (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' की रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय बन गए हैं। एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म में कमाल कर दिया। उन्हें बी टाउन का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहान पांडे, चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की के बेटे हैं। अहान बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने निकल चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि अपनी बहन अनन्या के नक्शेकदम पर चलते हुए बेहतरीन फिल्में देंगे।

    साल 2017 में कही थी ये बात

    वहीं इस बीच अहान का साल 2017 से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 19 साल के अहान पांडे इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान अपने परिवार के बारे में बात कर रहे थे। लाइव सेशन के दौरान, अहान पांडे से जब उनके अंकल चंकी पांडे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कथित तौर उनसे किसी भी तरह के संबंध से इनकार कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि जैसे एक्टर किसी भी तरह के नेपोटिज्म डिबेट से बचना चाह रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Sequel: ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद आएगा सैयारा का सीक्वल? एक्टर ने पार्ट 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

    मेरा सिर्फ सरनेम - अहान

    रिपोर्ट के अनुसार, अहान ने 2017 में कहा था, "यह मजेदार है कि मेरा सरनेम पांडे है,लेकिन मैं उनसे कहीं भी जुड़ा हुआ नहीं हूं। मेरे पिता आलोक शरद पांडे हैं और पांडे से मेरा बस यही एक कनेक्शन है। मैंने अपनी लोकप्रियता के जरिए बी-टाउन में अपनी पहचान बनाई है।" बता दें कि आलोक शरद पांडे को चिक्की पांडे के नाम से भी जाना जाता है और वह चंकी के छोटे भाई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Spotify India (@spotifyindia)

    लोगों ने किया अहान को सपोर्ट

    अहान के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,"कोई आश्चर्य नहीं कि मोहित सूरी ने उन्हें अब तक किसी भी इंटरव्यू से दूर रखा है। बेचारी अनीत को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।"

    एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की,"भाई, मुझे लगा था कि लोग चिक्की और चंकी के बारे में नहीं जानते, जैसे ज़्यादातर लोग अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ के बारे में नहीं जानते।"

    कितना है सैयारा का कलेक्शन

    सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 155.24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि फिल्म का प्रतिदिन का कारोबार लगातार पांच दिनों से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, भी सैयारा 170 करोड़ रुपये की कमाई के साथ छाई हुई है।

    यह भी पढ़ें- OMG! 56 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं Saiyaara एक्टर अहान पांडे की मम्मी, कातिलाना लुक देख जल उठेंगी एक्ट्रेसेस