OMG! 56 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं Saiyaara एक्टर अहान पांडे की मम्मी, कातिलाना लुक देख जल उठेंगी एक्ट्रेसेस
सैयारा एक्टर अहान पांडे ने बॉलीवुड के नए क्रश बन चुके हैं। उनकी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। अहान का चार्म लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है लेकिन अगर आप अहान की मम्मी डियाना की तस्वीरें देख लेंगे तो पूरी तरह से एक्टर को नजरअंदाज कर देंगे क्योंकि 56 साल की उम्र में भी वह बोल्ड और बेहद हसीन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा का बुखार इस वक्त देशभर की ऑडियंस पर चढ़ा हुआ है। एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में ऐसी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म आई है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपना सफर शुरू किया।
मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ती जा रहे हैं। अहान पांडे इस वक्त बॉलीवुड के नए क्रश हैं, जिनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक हैं। उनके पापा चिक्की पांडे के बारे में तो हम जान चुके हैं, चलिए एक नजर उनकी मम्मी डियाने पांडे पर भी डालते हैं, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ इतनी बोल्ड और कातिलाना हैं कि उनकी तस्वीरें देख बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी जलन हो जाए।
डियाने पांडे की लंबी है चाहने वालों की लिस्ट
कहते हैं ग्लैमरस दिखने और खुद को फिट रखने की कोई उम्र नहीं होती। अनन्या पांडे की चाची डियाने इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं। न तो वह पर्दे पर आती हैं और न ही मीडिया लाइमलाइट में, इसके बावजूद वह 56 साल की होने के बावजूद बहुत ही फिट हैं। अगर आप उनकी तस्वीरें देख लेंगे तो उन्हें अनन्या पांडे की चाची और अलाना की मां नहीं, बल्कि उनकी बड़ी बहन बोलेंगे।
यह भी पढ़ें- पुराने वीडियो में Ranbir Kapoor को कॉपी करते नजर आए सैयारा स्टार Ahaan Panday, फैंस बोले- 'क्यूटी'
Photo Credit- Instagram
अहान पांडे की मम्मी डियाने के इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग काफी लंबी चौड़ी है। उन्हें सोशल मीडिया पर तकरीबन 4 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते है। अगर आप उनके इंस्टाग्राम को देखेंगे तो वह वह शॉर्ट स्कर्ट से लेकर ट्रेडिशनल वियर और ऑफ शोल्डर ड्रेस को भी इस उम्र में बहुत ही अच्छे तरीके से कैरी करती हैं। खूबसूरती के साथ उनकी बोल्डनेस डियाने के लुक में चार चांद लगा देते हैं।
Photo Credit- Instagram
फिटनेस में मलाइका अरोड़ा को देती हैं कांटे की टक्कर
मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस मानी जाती हैं, लेकिन अहान पांडे की मम्मी डियाने जिम में हर दिन खूब पसीना बहाती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर भी अक्सर जिम करते हुए वीडियो शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को काफी इंस्पायर करता है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ये साफ है कि अहान पांडे और अलाना की मम्मी को घूमने का बहुत ही शौक है। वह अक्सर अपने ट्रिप की फोटो शेयर करती हैं।
अहान पांडे की मम्मी डियाने भी हैं बिजनेस वुमन
ये तो हम सब जानते हैं कि अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे मुंबई बेस्ड बड़े बिजनेसमैन हैं, लेकिन सैयारा एक्टर की मां डियाने भी बिजनेस वुमन हैं।वह एक ऑथर होने के साथ-साथ वेलनेस कोच हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके साथ ही उनके इंस्टाग्राम से भी ये साफ है कि वह ब्यूटी के क्षेत्र में भी हैं। अहान पांडे की मां ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। वह साल 1993 में बाबा सहगल के पॉप वीडियो 'आगे-आगे लड़की में नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।