Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोगों को ये गलतफहमी है कि वह...', Saiyaara की सफलता के बीच Ajay Devgn ने न्यू कमर अहान-अनीत को दिखाया आइना?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:26 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर से दर्शकों को सन ऑफ सरदार-2 के साथ एंटरटेन करने के लिए लौट रहे हैं। 1 अगस्त को उनकी फिल्म धड़क 2 के साथ टक्कर लेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर चली आंधी की वजह से एक्टर ने फिल्म को आगे बढ़ाया। अब हाल ही में अजय ने डेब्यू स्टार्स को लेकर एक बड़ी बात कही है।

    Hero Image
    अजय देवगन ने 'सैयारा' की सफलता के बीच दिया बयान/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे और काजोल के साथ सलाम वेंकी में नजर आईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा इस वक्त बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन दोनों ने यशराज बैनर तले बनी मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उनकी पहली ही फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस तरह से डेब्यू स्टार अहान-अनीत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है, उसे देखते हुए अजय देवगन ने भी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि, अब हाल ही में 'सैयारा' की सफलता के बीच बॉलीवुड के 'सिंघम' ने न्यू कमर्स की सबसे बड़ी गलतफहमी को दूर करते हुए उन्हें आईना दिखाया है, जिसे अगर वह समझ लेंगे तो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा बन सकते हैं।

    अजय देवगन ने नए एक्टर्स पर दिया बड़ा बयान

    अजय देवगन ने बॉलीवुड में एक लंबा दौर देखा है, ऐसे में उन्होंने सक्सेस और फेलियर दोनों को ही बखूबी समझा है। पिछले कुछ सालों में इब्राहिम अली खान से लेकर वेदांग रैना और सुहाना खान सहित कई स्टार किड्स और आउटसाइडर एक्टर्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा है। हालांकि, इन सभी में से अहान पांडे और अनीत पड्डा अपने डेब्यू से कदम जमाने में सफल रहे हैं। हालांकि, उनके पहली ही फिल्म से लोगों ने उन्हें 'स्टार' कहना शुरू कर दिया है, जिस पर अजय देवगन ने अपनी राय दी है।

    यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 के एक्टर को लेडीज वॉशरूम में खींचकर ले जा रही थी महिला, Ajay Devgn के चलते बच पाए 'गुल'

    Photo Credit- Instagram

    अर्चना पूरण सिंह के Youtube चैनल से बातचीत करते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn)ने बिना दोनों का नाम मेंशन किए हुए कहा,

    "मैं ये हर किसी के बारे में नहीं कह रहा हूं कुछ लोग समझदार होते हैं, लेकिन काफी समय लोगों को ये ही नहीं पता होता है कि वह एक्टर बनना चाहते हैं या फिर स्टार। आप पहले दिन में स्टार नहीं बन सकते हैं। सबसे पहले आपको एक एक्टर बनना है। तो मुझे लगता है कि जो आउटसाइडर फिल्मों में आते हैं उनके मन में इंडस्ट्री को बारे में गलतफहमी है। मुझे ये लगता है ये आपका हार्ड वर्क है"।

    Photo Credit- Instagram

    अजय ने पिता वीरू देवगन से सीखी ये बात

    इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टंट कोरियोग्राफर रहे वीरू देवगन से अजय ने फिल्मों में आने से पहले क्या-क्या सीखा ये भी अभिनेता ने बताया। उन्होंने कहा, "मैंने जो भी टेक्निकल चीजें सीखी हैं इंडस्ट्री के बारे में, वह उन्होंने ही सिखाई हैं। उनका काम के प्रति जो डेडिकेशन था उन्होंने मुझे भी वह सिखाया। मेरे काम में जो ईमानदारी आपको दिखती है, वह उन्हीं की वजह से ही है।

    अजय देवगन की आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म पर्दे पर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क-2 से टक्कर लेगी। मूवी में पहली बार दर्शक अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी देखेंगे।

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn के 'Pehla Tu' से वायरल हुक स्टेप को कॉपी करती दिखीं Nysa, फैंस बोले- 'इसने तो पापा को...'