Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Devgn के 'Pehla Tu' से वायरल हुक स्टेप को कॉपी करती दिखीं Nysa, फैंस बोले- 'इसने तो पापा को...'

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    सन ऑफ सरदार 2 का रोमांटिक ट्रैक पहला तू दूजा तू काफी वायरल हो रहा है। फैंस लोग इस पर जमकर मीम्स बना रहे हैं। अपने साधारण से उंगलियों के इशारे की वजह से इसे काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब खुद अजय देवगन की बेटी निसा ने वायरल डांस पर मजे ले लिया। निसा ने ओरी के साथ ये सीन रिक्रिएट किया है।

    Hero Image
    ओरी के साथ डांस मूव्स क्रिएट करती निसा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) का एक गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हाल ही में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ एक लेटेस्ट सॉन्ग पहला तू दूजा तू (Pehla Tu Duja Tu) रिलीज किया गया था। इसके बाद से ही ये गाना ट्रेंडिंग में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों वायरल हो रहा ये गाना?

    हालांकि इसकी वजह गाने के लिरिक्स या पेपी लाइन्स नहीं बल्कि इसके फनी डांस स्टेप्स हैं। यह एक खूबसूरत रोमांटिक ट्रैक है, जिसका साधारण सा हुक स्टेप काफी वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं पहला तू, दूजा तू और अजय देवगन और मृणाल ठाकुर सिर्फ अपनी उंगलियों का उपयोग करके इसे करके दिखाते हैं। लोग इस पर भर भर के मीम्स बना रहे हैं और इस स्टेप को कॉपी कर रहे।

    यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Trailer: 'एक जनानी वो भी पाकिस्तानी, सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट

    यूजर्स करने लगे मजेदार कमेंट्स

    अब, खुद अजय देवगन की बेटी निसा देवगन ने ओरी के साथ मिलकर इस हुक स्टेप को रिक्रिएट करने की कोशिश की है। वीडियो को ओरी ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है। उन्होंन कैप्शन में लिखा- 'उसे सीखने की भी जरूरत नहीं है।' फैंस को दोनों की ये वीडियो खूब पसंद आ रहा और वो उस पर कमेंट कर रहे। एक यूजर ने लिखा, "जैसे पिता वैसी बेटी।" एक अन्य ने कमेंट किया,"न्यासा कहती होगी, चलो पापा के गाने का प्रमोशन कर देती हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

    अजय देवगन ने दी थी सफाई

    कुछ दिन पहले, सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च पर हुक स्टेप के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा था,"मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं आप सभी को बता दूं । आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो। मेरे लिए ये भी करना बहुत मुश्किल है। तो मैंने कर दिया, उसके लिए आप शुक्रगुजार रहिए।"

    साल 2012 में आया था पहला पार्ट

    अजय देवगन की ये फिल्म साल 2012 में आई इसी नाम की एक्शन कॉमेडी का सीक्वल है। सन ऑफ सरदार 2, 25 जुलाई को रिलीज होगी। विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, मुकुल देव, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। पहले संजय दत्त भी पार्ट 2 का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन वीजा की कुछ दिक्कतों की वजह से कास्टिंग में थोड़ा बदलाव करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- 'आप मेरा मजाक...'Ajay Devgan ने Son of Sardaar 2 के वायरल डांस स्टेप कर किया रिएक्ट, मृणाल बोलीं - वर्कआउट है