'आप मेरा मजाक...'Ajay Devgan ने Son of Sardaar 2 के वायरल डांस स्टेप कर किया रिएक्ट, मृणाल बोलीं - वर्कआउट है
सन ऑफ सरदार-2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि अभिनेता अजय देवगन जस्सी के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कई लोगों ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कहा कि ये पहले पार्ट के मुकाबले थोड़ा फीका है। वहीं इसके टाइटल ट्रैक को लेकर भी बहुत बातें बन रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सन ऑफ सरदार 2 का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'पहला तू'। इसके डांस स्टेप्स ने खूब सुर्खियां बटोरी। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च रखा गया था जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर भी शामिल हुए। इस दौरान अजय देवगन ने वायरल मीम्स पर भी रिएक्ट किया।
लोग कर रहे थे एक्टर को ट्रोल
अजय देवगन की बात सुनकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया। इस गाने के बोले हैं - पहला तू, दूजा तू जिसमें एक्टर उंगलियों के जरिए पहला, दूसरा और तीसरा इशारा करते हैं जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया।
यह भी पढ़ें- 'उनकी प्रॉब्लम...', Ajay Devgn ने दिलजीत दोसांझ के विवाद पर किया रिएक्ट, हानिया की कास्टिंग पर क्या बोले एक्टर?
इस पर बोलते हुए अजय ने कहा, "मैं लोगों के बारे में नहीं जानता। लेकिन मैं आपको बताऊं, आप लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हो, मेरे लिए ये भी करना बहुत मुश्किल है। वो मैंने कर दिया, उसका आप लोग शुकर करिए।"
अजय का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। मृणाल ठाकुर ने कहा कि भले ही ये आप लोगों को देखने में सरल लग रहा होगा लेकिन ये था नहीं इसमें बहुत मेंटल वर्कआउट की जरूरत होती है।
लोगों को अच्छी नहीं लगी लोकेशन
जैसे ही रोमांटिक ट्रैक "पहला तू" रिलीज हुआ, प्रशंसक इसके हुक स्टेप पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पाए, जिसमें सिर्फ अजय और मृणाल की उंगलियां थीं। कई इंटरनेट यूज़र्स ने लोकेशन के अजीबोगरीब चुनाव की ओर भी ध्यान दिलाया जहां दोनों के किरदार कब्रिस्तान के बीचों-बीच नाचते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में रवि किशन, दिवंगत मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, नीरू बाजवा और संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर में अजय और मृणाल को अपने किसी करीबी की शादी करवाने के मिशन पर दिखाया गया है, जिससे कहानी में एक्शन और ड्रामा का तड़का लगता है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।