बिना सिक्योरिटी Nysa Devgn नहीं जा सकतीं घर से बाहर, Kajol ने बताया- क्यों बनाया है बेटी के लिए ऐसा रूल?
फिल्म मां (Maa) का प्रमोशन कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी बेटी के प्रति कितनी प्रोटेक्टिव हैं इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। वह अपनी बेटी के साथ हमेशा सिक्योरिटी गार्ड रखती हैं। वह बिना गार्ड के बाहर नहीं जाती हैं। काजोल ने बताया कि उन्हें किस बात का डर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgan) बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। वह भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन अपने फ्रेंड्स के साथ आउटिंग और मूवी नाइट्स की झलकियां हमेशा ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं।
नीसा देवगन का यूं पैप्स अटेंशन खींचना उनकी मां काजोल के लिए चिंता की बात है। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर वह क्यों अपनी बेटी को बिना सिक्योरिटी के कहीं बाहर जाने नहीं देती हैं। उन्हें इसकी परमीशन नहीं है।
बेटी के साथ हमेशा रहता है गार्ड
मां मूवी का प्रमोशन कर रहीं काजोल ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि बेटी नीसा को मिल रहे अटेंशन से वह परेशान होती हैं या नहीं। एनडीटीवी के साथ बातचीत में काजोल ने कहा, "हां करता है लेकिन अब ज्यादा नहीं। वह जहां चाहे वहां नहीं जा सकती। आप कभी नहीं जानते कि कौन उसका पीछा कर रहा है या वह कहां जा रही है।"
यह भी पढे़ं- बेटी या बेटा! शादी के बाद क्या चाहती हैं Nysa Devgn? मां काजोल का ये जवाब सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड
बेटी के लिए फिक्रमंद रहती हैं काजोल
काजोल ने आगे बताया कि उनकी बेटी बहुत छोटी थी, तब से पैप्स उन्हें कैप्चर कर रहे हैं। उन्हें यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं है। बकौल एक्ट्रेस, "जब वह 14 या 15 साल की थीं, तब से वे उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह सही है। वे 18 साल की उम्र तक बच्चे ही रहते हैं। अगर उन्होंने इंडस्ट्री नहीं चुनी है और वे सिर्फ जेनेटिक कोड के चलते ही वहां हैं, तो उन्हें वह फ्रीडम दी जानी चाहिए।"
कब रिलीज होगी काजोल की फिल्म मां?
काजोल की पहली हॉरर मूवी मां (Maa) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म में काजोल के साथ लीड रोल में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और यानीआ भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।