बेटी या बेटा! शादी के बाद क्या चाहती हैं Nysa Devgn? मां काजोल का ये जवाब सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड
काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन ने भले ही सुहाना खान और अनन्या पांडे की तरह अभी बॉलीवुड की दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। हाल ही में अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने बताया कि शादी के बाद नीसा बेटी चाहती हैं या फिर बेटा!

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा देवगन की पर्दे से दूर रहते हुए भी लगातार लाइमलाइट में रहती हैं। उनकी आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती है। अपने बोल्ड लुक और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कभी-कभी तो नीसा को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, जिसका समाधान मां काजोल उन्हें दे चुकी हैं।
काजोल ने भले ही 22 साल की नीसा देवगन के बॉलीवुड में एंटर करने के प्लान्स के बारे में अभी कुछ न बताया हो, लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया कि शादी के बाद नीसा देवगन बेटी और बेटा में से क्या चाहती हैं।
काजोल की वजह से शादी के बाद नीसा नहीं चाहती ये चीज?
अपनी आगामी सुपरनैचुरल फिल्म मां के प्रमोशन में व्यस्त काजोल ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ उनका रिश्ता कैसा है। काजोल ने कहा कि वह नीसा और युग के साथ स्ट्रिक्ट और डिसिप्लेन रहने के बजाय उनके लिए एक अच्छी मां बनने की कोशिश करती हैं।
यह भी पढ़ें: 'आमिर और Shah rukh तो मेहनती हैं पर Salman सिर्फ....', Kajol का ये मजाक कहीं तोड़ न दे सिकंदर एक्टर का दिल?
Photo Credit- Instagram
काजोल ने बताया कि जब भी वह अपनी बेटी नीसा को डांट लगाती हैं और ये कहती है कि उन्हें सब चीजें मां बनने के बाद समझ आएगी, तो जवाब में अजय देवगन की लाडली कहती हैं कि वह बेटे चाहती हैं, बेटियां नहीं। काजोल ने कहा,
"उसे लगता है कि बेटों को आसानी से हैंडल किया जा सकता है। बच्चों के साथ उनकी दोस्त बनकर रहना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, क्योंकि अंदर से मां निकलती है। हमें बच्चों का दोस्त बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, उनके साथ वह बातें करते हैं जो उन्हें और हमें दोनों को कहीं न कहीं अनकम्फर्टेबल करती हैं"।
Photo Credit- Instagram
नीसा को सोशल मीडिया ट्रोल से डील करना सिखाती हैं एक्ट्रेस
मां काजोल ने ये भी बताया कि उनकी बेटी नीसा को लोग सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल करते हैं, ऐसे में वह अपनी बेटी को सलाह देती हैं कि अगर तुम्हारे बारे में हजार कमेंट्स आ रहे हैं, तो उसमें से 999 लोग ये कहने वाले भी हैं कि तुम बहुत ही अमेजिंग हो, वह बहुत ब्यूटीफुल है।
काजोल ने कहा, "मैं उसे हमेशा यही समझाती हूं कि जो लोग उन्हें ब्लेसिंग दे रहे हैं, प्यार दे रहे हैं, वह उन पर ध्यान दे। बाकी ट्रोल्स के बारे में ज्यादा न सोचे, क्योंकि आप सिर्फ यही कर सकते हो"। नीसा देवगन के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता हैं, लेकिन इसके लिए अभी फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।