Saiyaara की सुनामी से डरे अजय देवगन? इस फिल्म से होगी अब Son of Sardaar 2 की टक्कर
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अब इसकी टक्कर एक और बड़ी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रेड 2 के हिट होने के बाद अब हर किसी की नजरें एक्टर की कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्मों पर है। इनमें से एक सन ऑफ सरदार 2 भी है। इसके पहले पार्ट को सिनेमाघरों ने भरपूर प्यार दिया था। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। इस बीच अब अजय देवगन की मूवी की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट आया है। फैंस इसके बारे में जानने के बाद थोड़े निराश भी हो सकते हैं।
एक्टर अजय देवगन के फैंस उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल (Son of Sardaar 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इस बात की जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है और इसके कारण आपको फिल्म के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।
कब रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। पहले मूवी को 25 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव हो चुका है। सन ऑफ सरदार 2 अब सिनेमाघरों में 25 जुलाई को दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें- 'आप मेरा मजाक...'Ajay Devgan ने Son of Sardaar 2 के वायरल डांस स्टेप कर किया रिएक्ट, मृणाल बोलीं - वर्कआउट है
अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव होने के पीछे की वजह सैयारा फिल्म को बताया जा रहा है। अहान पांडे की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शायद मेकर्स ने इसकी सुनामी को देखकर रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है।
क्या सैयारा फिल्म से डर गए मेकर्स?
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा यह कदम उठाया है, क्योंकि बिजनेस के हिसाब से यह जरूरी है। जब तक सैयारा का क्रेज शायद लोगों के बीच थोड़ा कम हो जाएगा और सन ऑफ सरदार 2 को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने पिंकविला को जानकारी दी कि मेकर्स ने यह फैसला सोच-समझकर लिया है औऱ जल्द ही इसकी नई रिलीज डेट का आधिकारिक एलान किया जाएगा।
धड़क 2 से होगी सन ऑफ सरदार 2 की टक्कर
अजय देवगन की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर धड़क 2 से होगी। ऐसे में देखना होगा कि दोनों में से कौन-सी फिल्म ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती है। इन दिनो सिनेमा लवर्स सैयारा को भरपूर प्यार दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।