थिएटर्स के बाद अब OTT की बारी, 'सैयारा' की वाणी की अगली फिल्म का हुआ खुलासा?
Aneet Padda Upcoming Movie फिल्म सैयारा (Saiyaara) इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस मूवी से अभिनेत्री अनीत पड्डा को काफी लोकप्रियता मिल रही है। अब खबर आ रही है कि अनीत की अगली फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) से रातोंरात स्टार बनने वालीं अभिनेत्री अनीत पड्डा (Aneet Padda) के नाम की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। मूवी में जिस तरह से उन्होंने वाणी की भूमिका को निभाया है, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। सबकी निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि आने वाले समय में अनीत किस मूवी में नजर आने वाली हैं।
इसको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि अनीत पड्डा की अपकमिंग मूवी (Aneet Padda Upcoming Movie) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
क्या ओटीटी पर आएगी अनीत की अगली फिल्म
रोमांटिक फिल्म सैयारा से अनीत पड्डा के एक्टिंग करियर को एक नई उड़ान मिली है। नेशनल क्रश के तौर पर अनीत को नई पहचान भी मिल गई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में वह कई और बड़ी मूवीज में दिखाई देंगी। इस बीच इंस्टेंट बॉलीवुड की तरफ से उनकी अपकमिंग मूवी को लेकर अहम जानकारी साझा की गई है। जिसके मुताबिक अनीत पड्डा की अगली फिल्म ओटीटी पर आएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- सैयारा से चमक गई Aneet Padda की किस्मत, इन अपकमिंग 3 फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस?
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा से पहले अनीत ने निर्देशक नित्या मेहरा की ओटीटी फिल्म न्याय के लिए काम शुरू कर लिया था और इसकी शूटिंग भी की थी। अब मेकर्स इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। लेकिन अब जब सैयारा से अनीत पड्डा के करियर में बड़ा पड़ाव आ गया है तो ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या अभिनेत्री की ये मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होती है या नहीं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके अलावा कुछ दिन पहले ये खबर भी सामने आई थी कि अनीत ने यशराज फिल्म्स के साथ सैयारा के अलावा आने वाले समय में तीन और अपकमिंग मूवीज के लिए डीन डन कर ली है। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
सैयारा से स्टार बनीं अनीत
टीवी एड, वेब सीरीज और काजोल की सलाम वेंकी जैसी मूवी में छोटे-मोटे रोल करने वालीं अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्ट्रेस सैयारा से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। सैयारा की ऐतिहासिक कमर्शियल सक्सेस अनीत के करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है और वह बॉलीवुड की एक उभरती हुई स्टार बन गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।