'शर्म आ रही...' Saiyaara एक्ट्रेस Aneet Padda की जबरदस्ती फोटो क्लिक कर रहे थे पैप्स, एक्ट्रेस ने छुपाया चेहरा
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में अभिनेत्री अनीत पड्डा को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। ऐसा लग रहा है कि वह फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ सिंगापुर घूमने जा रही हैं। महज दो हफ्तों में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा (Saiyaara) स्टार अनीत पड्डा (Aneet Padda) फिल्म के बाद से रातोंरात स्टार बन गईं। मूवी में उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है। फिल्म ने अब तक 217.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी ने दोनों ही एक्टर्स को खूब पॉपुलैरिटी दी और सोशल मीडिया पर इनकी जमकर तारीफ हो रही है।
अनीत को फैंस ने बताया नेशनल क्रश
अहान पांडे फैंस के नए चॉकलेटी ब्वॉय बन गए हैं जबकि अनीत को कुछ लोगों ने नेशनल क्रश कहकर बुलाया। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं जहां से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- 'आप पहले फिल्म देखिए...' Saiyaara एक्टर ने नेपो किड पर राय बनाने को ठहराया गलत, दी एक खास सलाह
पैपराजी स्नेहजला के अनुसार,'सैयारा' की पूरी टीम फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर रवाना होने वाली है, क्योंकि यह फिल्म अपने दूसरे हफ़्ते में प्रवेश कर रही है। वहीं इसका कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है।
पोज करने से एक्ट्रेस ने किया मना
इस बीच अनीत पड्डा जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो पैप्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे जिन्हें देखकर वो शर्मा गईं। रविवार को अनीत को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, कथित तौर पर वे सिंगापुर जा रही थीं। पैपराजी उनकी एक झलक पाने और तस्वीरें लेने के लिए जमा हो गए। नीली शर्ट, काली टोपी और काला फेस मास्क पहने, अनीत एयरपोर्ट के अंदर पहुंचीं। पैपराजी द्वारा बार-बार मास्क उतारने और कैमरों के सामने पोज देने के अनुरोध के बावजूद, उन्होंने कुछ देर के लिए अपना मास्क उतारा, कुछ देर पोज दिया और फिर जल्दी से उसे वापस पहन लिया और कहा, "मुझे शर्म आ रही है।" पैप्स इसके बाद भी उनसे कहते रहे लेकिन उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया।
View this post on Instagram
ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार,'सैय्यारा' के निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ आधिकारिक तौर पर एक समझौता कर लिया है। हालांकि, फिल्म के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्होंने इसकी डिजिटल रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। सैयारा अब कथित तौर पर ओटीटी पर अक्टूबर में प्रीमियर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।