Jewel Thief की शूटिंग के दौरान अलग थलग पड़ जाते थे कुणाल कपूर, सैफ अली खान के बारे में सुनाया मजेदार किस्सा
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्वेल थीफ में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। फिलहाल स्टार कास्ट प्रमोशन में बिजी चल रही है। इस बीच अभिनेता के एक को-एक्टर ने उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि सैफ फिल्म के सेट पर लाइनें याद करके नहीं आते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान काम करने के अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका नाम चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल है, जो परफेक्ट तरीके से किरदार की जरूरत को पूरा करना जानते हैं। फिल्मी करियर के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ का इंतजार कर रहे हैं। इसमें एक्टर एक चोर के किरदार में नजर आएंगे। इस बीच को-एक्टर ने उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।
ज्वेल थीफ (Jewel Thief) में सैफ अली खान, कुणाल कपूर, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म से जयदीप का डांस स्टेप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मूवी रिलीज के बेहद करीब पहुंच चुकी है और पूरी कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही है। इस बीच कुणाल कपूर ने सैफ के साथ काम करते वक्त का एक मजाकिया किस्सा शेयर किया है।
ज्वेल थीफ के सेट पर ऐसा होता था माहौल
एक इंटरव्यू में सभी ने ज्वेल थीफ की कास्ट ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए। जयदीप अहलावत ने मूवी के बारे में बात करते हुए बताया कि शूटिंग उनके लिए मजेदार रही, लेकिन कभी-कभी वह थक जाते थे। निकिता दत्ता ने भी फिल्म के सेट पर मस्ती भरे अंदाज में काम करने की बात को स्वीकार किया। हालांकि, इस बातचीत में एक रोचक किस्सा जोड़ते हुए कुणाल कपूर ने शूटिंग के दौरान अकेलापन महसूस करने की बात को उजागर किया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान अटैक मामले पर पहली बार बोलीं बहन Soha Ali Khan, कहा- 'चीजें गलत हो सकती थीं'
उनका कहना है कि वह शूटिंग के दौरान अलग-थलग पड़ जाते थे, क्योंकि उनका किरदार फिल्म में सभी का पीछा कर रहा होता है। दूसरी ओर फिल्म की बाकी टीम न एक साथ काम किया, जबकि दत्ता ने बताया कि कुणाल ने अपने दृश्यों के लिए अलग से शूटिंग की। इसके जवाब में, कुणाल ने आगे मज़ाक में कहा कि वह सेट पर सफाई करते थे, कप उठाते थे और सब कुछ करते थे।
Photo Credit- Instagram
सैफ अली खान के साथ काम करने पर क्या बोले कुणाल?
कुणाल कपूर ने सैफ अली खान पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'वह एक दर्द है। उनके साथ काम करना काफी मुश्किल रहा है। वह फिल्म के सेट पर समय से नहीं आते थे और जब आते थे, तो उन्हें अपनी लाइनें याद नहीं होती थीं। इसके बाद सभी को इंतजार करना पड़ता था, जब तक वह अपनी लाइनें अच्छे से नहीं सीख लेते। फिर एक के बाद एक टेक लिए जाते।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।