Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियदर्शन की फिल्म में आम हीरो से अलग होगा Saif Ali Khan का किरदार, एक्टर ने खुद किया कंफर्म

    सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्मों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। हिंदी सिनेमा में बेहतरीन अभिनय और एक्शन के लिए एक्टर जाने जाते हैं। अभिनेता के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म में अपने किरदार से जुड़ी जानकारी दी है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    प्रियदर्शन की फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पटौदी के 10वें नवाब सैफ अली खान एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड पर राज करते हैं। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी फिल्मों का जिक्र अक्सर चलता है। हाल ही में उनके ऊपर हमला हुआ था, जिससे रिकवर होने के बाद अब एक बार फिर वह अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आ रहे हैं। ज्वेल थीफ के जरिए वह इस साल बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएंगे। इसमें उनके साथ जयदीप अहलावत लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म से उनके डांस मूव्स भी वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब सैफ ने अपने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्ट प्रियदर्शन की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म से सैफ अली खान का नाम लंबे समय से जुड़ रहा था। अब एक्टर ने खुद इस फिल्म को कंफर्म करते हुए अपने किरदार की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि मूवी में एक्टर किस तरह के रोल में नजर आएंगे।

    प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं एक्टर

    सैफ अली खान इन दिनों ज्वेल थीफ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म में काम करने पर चुप्पी तोड़ी है। पत्रकार सुभाष झा से बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा, 'हां, मैं प्रियदर्शन के साथ उनकी एक अगली फिल्म में काम कर रहा हूं। इसमें मैं एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं। इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। बता दें कि सैफ अली खान इसके जरिए पहली बार प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे।

    ये भी पढ़ें- सैफ अली खान अटैक मामले पर पहली बार बोलीं बहन Soha Ali Khan, कहा- 'चीजें गलत हो सकती थीं'

    Photo Credit- Instagram

    मलयालम मूवी की होगी रीमेक

    प्रियदर्शन कॉमेडी जॉनर की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अपकमिंग प्रोजेक्ट से वह थ्रिलर मूवी में काम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें सैफ अली खान लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर भी कर चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ओप्पम की रीमेक होगी। इसमें मोहनलाल ने एक अंधे चौकीदार का किरदार निभाया था। खास बात है कि लोगों ने उनके रोल की काफी सराहना की थी। बॉलीवुड में दमदार एक्टिंग के लिए चुनिंदा अभिनेता जाने जाते हैं, जिनकी लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है।

    Photo Credit- Instagram

    अपकमिंग फिल्म में वह एक ब्लाइंड रोल को बेहतरीन ढंग से निभाते नजर आएंगे। बड़े पर्दे पर सैफ अली खान हीरो ही नहीं, विलेन का रोल भी निभा चुके हैं। अजय देवगन की तान्हाजी द अनसंग वॉरियर में उनके खलनायक के किरदार को लोगों ने पसंद किया था। खैर, एक्टर के फैंस उनके अंधे व्यक्ति के रोल को अपकमिंग फिल्म में देखना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Palak Tiwari से पहले Ibrahim Ali Khan इस हसीना पर थे लट्टू, सैफ के लाडले की जुबान पर आई दिल की बात