सैफ अली खान अटैक मामले पर पहली बार बोलीं बहन Soha Ali Khan, कहा- 'चीजें गलत हो सकती थीं'
एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों अपनी लेटेस्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। मूवी के प्रमोशन के दौरान सोहा ने अपने बड़े भाई और बॉलीवुड सैफ अली खान पर चाकू से हुए घातक हमले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोहा ने इस मामले पर क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन जगत में उस वक्त हलचल पैदा हो गई थी, जब इस साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में सुपरस्टार सैफ अली खान को उनके घर में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस जानलेवा अटैक के बाद काफी समय तक छोटे नबाव को हॉस्पिटल में रहना पड़ा था। लंबे वक्त सैफ और उनका परिवार इस घटना को लेकर सुर्खियां बना रहा।
अब इस मामले को लेकर सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और उस खौफनाक मंजर पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि छोरी 2 अभिनेत्री ने क्या-क्या कहा है।
सैफ अटैक मामले पर बोलीं सोहा अली खान
इस वक्त सोहा अली खान अपनी लेटेस्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म छोरी 2 को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस फिल्म को हाल ही में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। मूवी के प्रमोशन के दौरान एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सोहा से उनके भाई सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने जबाव में कहा है-
ये भी पढ़ें- Jewel Thief Trailer: जेल में होगी Saif Ali Khan की अगली पार्टी? Dhoom 3 से भी बड़ी होगी 500 करोड़ के हीरे की चोरी
हमला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था, जिसका एक मुख्य कारण ये था कि इसने हिंसक रूप ले लिया था। हम धन्य हैं कि अगर हमला 1 मिमी इधर-उधर होता तो चीजें और भी ज्यादा गलत हो सकती थीं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ऊपर वाले का शुक्र है, उनको ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई और वह जल्दी ही स्वस्थ हो गए। लेकिन हम अब भी इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तो यकीनन ये काफी बड़ा अटैक था।
इस तरह से सोहा अली खान ने सैफ पर हुए घाटक हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि 16 जनवरी की रात करीब 3 बजे एक अज्ञात शख्स मुंबई में स्थित सैफ अली खान के फ्लैट में घुस गया था और वह उनके बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान के कमरे की तरफ जाने लगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
घर में शोर होता देख सैफ बच्चों के कमरे में आए और उस दौरान उस व्यक्ति से अभिनेता की हाथापाई हुई। इस दौरान उसने सैफ को हेक्सा ब्लेड से घायल कर दिया था।
छोरी 2 को लेकर चर्चा में सोहा
लंबे समय बाद सोहा अली खान ने छोरी 2 (Chhorii 2) के जरिए फिल्मी जगत में वापसी की है। प्राइम वीडियो की इस हॉरर थ्रिलर में सोहा ने दादी मां का नेगेटिव रोल प्ले किया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स ने फिल्म में अभिनेत्री की शानदार अदाकारी की जमकर तारीफ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।