Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan पर हमला करने वाले बांग्लादेशी आरोपी ने किया बड़ा खुलासा, हमला नहीं इस इरादे से आया था भारत

    एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम ने पुलिस से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। हमलावर ने भारत आने के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह मुंबई किसी पर हमला करने के लिए नहीं आया था। इसके पीछे उसका इरादा कुछ और था।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का खुलासा (Photo Credit- Jagran)

    जेएनएन, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेात सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था। एक्टर पर अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट आया है। हमले के बांग्लादेशी आरोपी शरीफुल इस्लाम सज्जाद ने पुलिस से पूछताछ के दौरान भारत आने की वजह का खुलासा किया है। आइए इस केस से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इंस्पेक्टर अजय लिंगनुरकर ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर अटैक करने वाले हमलावर से पूछताछ की। इस दौरान शरीफुल ने हैरान करने वाला खुलासा किया है कि भारत आने के पीछे उसका मकसद किसी पर हमला करना नहीं था। जी हां, यह बात आपको हैरान कर सकती है, लेकिन ऐसा खुद पुलिस की पूछताछ में सामने आया है।

    पासपोर्ट बनवाने आया था भारत

    पुलिस की पूछताछ में शरीफुल ने खुलासा करते हुए बताया कि वह बांग्लादेश से भारत केवल अपना भारतीय पासपोर्ट बनवाने के इरादे से आया था। उसका मकसद था कि यहां का पासपोर्ट मिलने से उसे विदेस का वीजा आसानी से मिल जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 15 जनवरी का रात सैफ-करीना के घर में क्या हुआ? पुलिस की 1,600 पन्नों की चार्जशीट में सामने आया सच

    Photo Credit- Jagran

    आरोपी हमलावर ने बताया कि उसके साथी पांड ने आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने के लिए 30 हजार रुपये मांग रहा था। इन दोनों डॉक्यूमेंट के लिए 15-15 हजार की रकम जोड़ने के इरादे से शरीफुल छोटी-मोटी चोरी करना चाहता था।

    पुलिस की पूछताछ के कुछ अहम हिस्से

    • पुलिस: तुम कहां से आए हो?
    • शरीफुल: मैं बांग्लादेश के झलकाठी जिले के मुरला हाट, नर्सिटी, राजबारिया यूनियन से आया हूँ।
    • पुलिस: भारत कब आए थे?
    • शरीफुल: लगभग आठ महीने पहले।
    • पुलिस: मुंबई कब आए?
    • शरीफुल: पहले कोलकाता में 15 दिन रहा, फिर गीतांजलि एक्सप्रेस से मुंबई आया।
    • पुलिस: मुंबई में कहां रहते हो?
    • शरीफुल: दादर में रहता था, वहीं पांडे (अमित) सर से मिला। उन्होंने मुझे होटल में काम दिलवाया।
    • पुलिस: यहां तुम्हारे गांव का कोई और है?
    • शरीफुल: नहीं, लेकिन मेरा एक मामा कोलकाता में रहते हैं, जिनका नाम पहले सज्जाद शेख था। अब उन्होंने नाम बदल लिया है।
    • पुलिस: अब कहां काम करते हो?
    • शरीफुल: अभी बांद्रा में दो दिन काम किया था। 15 जनवरी को छुट्टी ली क्योंकि तबीयत ठीक नहीं थी और डॉक्युमेंट्स बनवाने के लिए पैसे चाहिए थे।
    • पुलिस: चोरी का प्लान क्यों बनाया?
    • शरीफुल: पांडे ने आधार और पैन कार्ड के लिए 15-15 हजार मांगे थे। इसलिए सोचा कोई छोटी-मोटी चोरी करके पैसे इकट्ठे कर लूं।
    • पुलिस: 15 जनवरी को क्या किया?
    • शरीफुल: 15 जनवरी को बांद्रा वेस्ट गया, चोरी के लिए इलाके की रेकी करने।
    • पुलिस: कहां रेकी की?
    • शरीफुल: बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास।

    Photo Credit- Jagran

    पुलिस की पूछताछ से साफ हो गया है कि आरोपी शरीफुल भारत में अवैध तरीके से रह रहा था और चोरी की वारदात भारत का आधार कार्ड बनवाकर पासपोर्ट लेने के लिए कर रहा था। इसके पीछे उसका मकसद बांग्लादेश वापस जाकर काम के लिए विदेश जाना था।

    ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला मामले में 1200 पेज की चार्जशीट फाइल, पुलिस ने इन सबूतों को बनाया आधार