Jewel Thief Trailer: जेल में होगी Saif Ali Khan की अगली पार्टी? Dhoom 3 से भी बड़ी होगी 500 करोड़ के हीरे की चोरी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) एक साथ धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। सिनेमा लवर्स को ज्वेल थीफ फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसमें सैफ और जयदीप की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास देखने को मिला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, जो किरदार की जरूरत को बखूबी समझते हैं। इस बार उनकी अपकमिंग फिल्म में ओटीटी पर राज करने वाले एक्टर जयदीप अहलावत नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने इस मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'ज्वेल थीफ: द हिस्ट बिगिन्स' का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसका निर्माण सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद ने मिलकर किया है।
चोर के किरदार में नजर आए सैफ अली खान
ज्वेल थीफ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रेहान रॉय की भूमिका में नजर आएंगे, जो हर बड़ी चोरी करने में कुशल है। वहीं, जयदीप अहलावत को राजन औलाख के रोल में देखा जाएगा। बता दें कि उन्हें एक माफिया बॉस के रूप में दिखाया गया है। ट्रेलर में देखने को मिला है कि दोनों ही एक-दूसरे पर हावी होते नजर आ रहे हैं।
सैफ और जयदीप के अलावा इस फिल्म में कई स्टार नजर आए हैं, जिन्होंने कॉमेडी जॉनर की फिल्मों के लिए जाना जाता है। कुणाल कपूर का किरदार भी अहम है, वह एक जासूस के रोल में नजर आएंगे, जो चोर को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके अलावा, निकिता दत्ता की फराह की भूमिका में देखा गया है, जो अफ्रीकी रेड सन ज्वेलरी से जुड़ी साजिश का हिस्सा होती हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Jewel Thief OTT Release: चोर बनकर पुलिस की नाक में दम करने आ रहे सैफ अली खान, इस दिन रिलीज होगी 'ज्वेल थीफ'
फिल्म का ट्रेलर कैसा है?
फिल्म औलक यानी जयदीप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अफ्रीका के सबसे कीमती रेड सन को लेना चाहता है। इसके लिए वह एक चोर को काम पर रखता है, जिसके किरदार में सैफ अली खान नजर आए हैं। कहानी में ट्विस्ट आता है, जब एक पुलिस वाला इस लुटेरे को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश करता है। ट्रेलर में डकैती की योजना बनाने की पूरी झलक दिखाई गई है। साथ ही सैफ और कुणाल के किरदार के बीच की बिल्ली और चूहे जैसी लड़ाई को भी दिखाया गया है।
नेटफ्लिक्स की इस अपकमिंग फिल्म का इंतजार करने वाले लोगों ने ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातर लोग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते नजर आ रहे हैं। पाताल लोक 2 की सफलता के बाद जयदीप अहलावत के फैंस को उनका एक नया अवतार ज्वेल थीफ में देखने का इंतजार है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ज्वेल थीफ की रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो फिल्म 25 अप्रैल 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। खासकर दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।