Saif Stabbing Case: फिंगर प्रिंट पर मुंबई पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बंगाल की महिला से भी जुड़ा कनेक्शन
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के मामले में पुलिस को हमलावर के खिलाफ नए सुराग मिल रहे हैं। हाल ही में मुंबई पुलिस ने वेस्ट बंगाल की एक महिला का बयान दर्ज किया है जिसका आधार कार्ड इस्तेमाल करके आरोपी ने एक नया सिम कार्ड खरीदा था। इसके अलावा मुंबई के एडिशनल सीपी ने भी फिंगरप्रिंट के मिसमैच सवाल पर भी जवाब दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 16 जनवरी सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए बेहद डरावनी रही। एक अनजान शख्स ने मुंबई के बांद्रा स्थित उनके गुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल होने के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्हें 21 जनवरी को छुट्टी मिली और अभिनेता अपने घर लौटें। उन पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में है। इस केस में लगातार छानबीन कर रही मुंबई पुलिस ने हाल ही में सैफ अली खान हमले केस पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और साथ ही इस केस में एक पश्चिम बंगाल की महिला का बयान दर्ज किया है।
आरोपी ने इस्तेमाल किया था महिला का आधार कार्ड
समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने उस महिला का बयान दर्ज किया है, जिसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके हमलावर ने एक सिम कार्ड खरीदा था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, उनकी टीम मुंबई से पश्चिम बंगाल गई, जहां उन्होंने दो अलग-अलग लोगों का बयान दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर पटौदी परिवार का बड़ा फैसला, उठाया सख्त कदम
पहले मुंबई पुलिस ने उस महिला का बयान दर्ज किया, जिसका आधार कार्ड यूज करके हमलावर ने सिम खरीदा था, उसके बाद उन्होंने आरोपी के उन रिश्तेदारों का बयान दर्ज किया, जो पश्चिम बंगाल में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, रिश्तेदारों की मदद से ही आरोपी को महिला का आधार कार्ड मिला था, जिसका इस्तेमाल उसने सिम खरीदने के लिए किया।
Photo Credit- X Account
मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट मिसमैच के सवाल पर दिया ये जवाब
मुंबई पुलिस के एडिशनल सीपी वेस्ट, परमजीत दहिया ने चल रही छानबीन और फिंगरप्रिंट मिसमैच के सवाल पर भी जवाब देते हुए कहा, "क्राइम सीन से जो भी फिंगर प्रिंट कलेक्ट किए गए थे, उसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट (From CID) अभी तक नहीं मिली है। हमने फिंगर प्रिंट के सैम्पल सीआईडी को भेजे हुए हैं।
हमें आरोपी के खिलाफ मौखिक और फिजिकल और टेक्निकल तीनों प्रकार के कई सबूत मिले हैं, हमने सही इंसान को पकड़ा है। जब भी किसी आरोपी को पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कई सारे सबूत इकट्ठा किए जाते हैं, चाहे वह फेस पहचानना हो, या फिर फिंगरप्रिंट हो, या मौखिक स्टेटमेंट हो, हमारे पास बहुत तरह के एविडेंस रहते हैं। एक-एक करके इन्वेस्टिगेशनऑफिसर हर एक सबूत को ढंग से जांच पड़ताल करता है चार्जशीट से पहले, ये सब उसी का भाग है"। एडिशनल सीपी वेस्ट परमजीत दहिया ने ये भी बताया कि इस केस में जो पहले इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर थे उन्हें क्यों चेंज किया गया।
#WATCH | Mumbai | On the attack on actor Saif Ali Khan, Addl CP West, Mumbai, Paramjit Dahiya, says, "Whatever fingerprints were collected from the crime scene, we have not received any official report (from CID) of the same as of this date... We have found much oral, physical,… pic.twitter.com/oFEAPs908q
— ANI (@ANI) January 28, 2025
सैफ अली खान के कपड़े और ब्लड सैम्पल भी कलेक्ट किए गए
आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का ब्लड सैम्पल लेने के साथ-साथ उनके वह कपड़े भी कलेक्ट किए हैं, जो उन्होंने उस रात को पहने हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।