Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर पटौदी परिवार का बड़ा फैसला, उठाया सख्त कदम
Saif Ali Khan चाकू से हमले के बाद ठीक होकर घर वापस लौट आए हैं। पांच दिन के अंदर अभिनेता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इस मामले के बाद से मुंबई और बांद्रा जैसे इलाके की सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठने लगे। इसे देखते हुए सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पैपराजी को सख्त निर्देश दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से एक्टर और करीना कपूर ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर हमला कर दिया था जिसमें एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे।
सैफ और करीना ने क्या लिया फैसला?
इसके बाद से मुंबई के पॉश इलाके और हाई राइज सोसाइटीज में सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। हालांकि सैफ अब पूरी तरह से ठीक हैं और घर वापस आ गए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए करीना कपूर ने पैपराजी से उनके बच्चों, जेह और तैमूर की तस्वीरें लेने से मना किया है।
यह भी पढ़ें: भाई Saif Ali Khan की जल्दी रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को Saba Pataudi ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'एजुकेट करो'
पैपराजी को दिया सख्त निर्देश
दरअसल करीना कपूर की टीम ने पैपराजी के साथ मीटिंग की और कहां कि वो बच्चों की तस्वीर ना लें। इसके अलावा सिक्योरिटी कंसर्न को देखते हुए उन्हें घर के बाहर भीड़ लगाने से भी मना किया है। वहीं फैमिली घर और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ जरूरी इंतजाम भी कर रही है। फैंस ने सैफ के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
क्या है पूरा मामला?
सैफ अली खान के घर में एक शख्स चोरी के इरादे से घुस आया था। हमलावर बच्चों के कमरे में पहुंच गया जहां उसका सबसे पहले सामना बच्चों की नैनी से हुआ। हमलावर ने नैनी से 11 करोड़ रुपये की मांग की। अंजान शख्स को देखकर नैनी ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसकी आवाज सुनकर सैफ अली खान जाग गए। उन्होंने बच्चों के कमरे में आकर देखा तो नजारा कुछ और ही था। दोनों के बीच हाथापाई हुई जिसमें सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। एक्टर को 2 गहरे घाव और चार छोटी-मोटी चोटें आईं।
इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी हुई। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और घर वापस आ गए हैं। सैफ एक ऑटो की मदद से अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बाद में ऑटो ड्राइवर को इनाम भी दिया था। वहीं सैफ और उनके घर के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।