Saif Attack Case: ‘पुलिस ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी’, सैफ पर हमले के मामले में हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया गया था। इस मामले को लेकर आकाश के पिता ने कहा पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान सत्यापित किए बिना उसे हिरासत में ले लिया। इस गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसकी शादी टूट गई है और नौकरी भी चली गई।
पीटीआई, ठाणे। अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे की जिंदगी 'बर्बाद' कर दी है।
ठाणे जिले के टिटवाला में इंदिरानगर चॉल के निवासी और ड्राइवर आकाश कनौजिया (31) को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर एक ट्रेन से हिरासत में लिया था।
यह घटना 16 जनवरी को महाराष्ट्र की राजधानी में सैफ अली खान के घर पर एक घुसपैठिये द्वारा किए गए हमले के बाद मुंबई पुलिस से मिली सूचना के आधार पर हुई थी।
19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में पड़ोसी ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को छोड़ दिया था।
आकाश के पिता कैलाश कनौजिया ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया, पुलिस ने मेरे बेटे की पहचान सत्यापित किए बिना उसे हिरासत में ले लिया। इस गलती ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब मानसिक आघात के कारण आकाश काम पर ध्यान केंद्रित करने या अपने परिवार के साथ बातचीत करने में असमर्थ है। वह अलग-थलग हो गया है, ठीक से बात नहीं करता है और उसकी सारी प्रेरणा खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा, लोग कह रहे हैं कि मेरे बेटे और वास्तविक आरोपी के बीच कोई समानता नहीं है। उसकी नौकरी चली गई और उसकी शादी भी टूट गई। कौन जिम्मेदार है? पुलिस के व्यवहार ने आकाश का भविष्य बर्बाद कर दिया है।
इससे पहले रविवार को आकाश ने भी कहा था कि पुलिस कार्रवाई के बाद उसका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, उसके पास कोई नौकरी नहीं है, उसकी होने वाली दुल्हन ने उसे ठुकरा दिया है और उसके परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह ईश्वरीय कृपा थी कि दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर शरीफुल को पकड़ लिया गया।
उन्होंने कहा, नहीं तो, कौन जानता है, शायद मुझे ही इस मामले में आरोपी बना दिया जाता। अब मुझे न्याय चाहिए।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan केस में नया मोड़, शरीफुल से मैच नहीं हुए एक्टर के घर से मिले फिंगरप्रिंट; क्या गलत आदमी हुआ गिरफ्तार?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।