ऑन-स्क्रीन पति ने सचमुच दबा दिया था गला, सेट पर क्यों John Abraham से नहीं करती थीं बात? सादिया खातीब का खुलासा
The Diplomat में उजमा अहमद का किरदार निभाने वालीं सादिया खातीब (Sadia Khateeb) ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म के सेट से कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं। मगर क्या आपको पता है कि एक साथ काम करने के बावजूद सादिया ने जॉन से बात नहीं की। उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा से डेब्यू करने वालीं सादिया खातीब (Sadia Khateeb) इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) को लेकर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई के साथ इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से खूब तारीफें मिलीं।
जॉन अब्राहम के साथ-साथ सादिया खातीब की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की गई। उन्होंने अपने किरदार को बड़ी संजीदगी के साथ पर्दे पर उतारा है। भूमिका को निभाने में कोई कसर न रह जाए, इसलिए उन्होंने सेट पर अपने को-स्टार जॉन अब्राहम के साथ भी कोई बॉन्डिंग नहीं रखी। यह हम नहीं बल्कि खुद सादिया का कहना है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों जॉन उनसे फिल्म के सेट पर बात नहीं करते थे।
सेट पर क्यों जॉन-सादिया के बीच नहीं होती थी बात?
मिड-डे के साथ बातचीत में सादिया ने कहा, "जॉन अब्राहम ने मुझे बहुत कंफर्टेबल महसूस कराया। मेरे किरदार को जेपी सिंह (जॉन अब्राहम का किरदार) से डरा हुआ दिखाया जाना था, इसलिए उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हम शुरुआत में उतनी बातचीत न करें जितनी आमतौर पर सह-कलाकार करते हैं। मैं उन्हें पीछे से देखती थी और वह मुझे एक नजर देते थे। हम बात नहीं करते थे। मुझे हमेशा इस बात पर हंसी आती थी लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।"
यह भी पढ़ें- 'मैंने नंबर ब्लॉक...Diplomat की सादिया खतीब को ऑफर हुआ था इम्तियाज अली की फिल्म में बड़ा रोल, इस वजह से छूटा
Photo Credit- Instagram
सचमुच घुट गया था दम
इसी इंटरव्यू में 'रक्षा बंधन' एक्ट्रेस सादिया ने बताया कि उनके माता-पिता फिल्म में उन पर हो रहे अत्याचार को देख नहीं पा रहे थे। यह उनके लिए बहुत मुश्किल था। इसके अलावा उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया है, जब सेट पर उनका सचमुच गला दब गया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे याद है कि मैं टेक्स के बीच में खांस रही थी। मैंने अपना हाथ उठाया और उन्हें (ऑन-स्क्रीन पति) मारने की कोशिश की।"
Photo Credit- Instagram
सादिया ने आगे बताया, "तब असिस्टेंट डायरेक्टर्स को समझ में आया कि 'वह एक्टिंग नहीं कर रही हैं। उसका सचमुच दम घुट रहा है।' तब उन्होंने शूटिंग रोकी और हमने पानी पिया और सब ठीक किया। ये वो पल हैं जो मुझे लगता है कि निर्माताओं ने असलियत दिखाने के लिए बनाए। कोई भी मार खाना पसंद नहीं करता, है ना? लेकिन जब आप फिल्म देखते हैं, जब आप नतीजा देखते हैं तो यह सब सार्थक लगता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।