Ram Mandir: राम चरण को मिला राम मंदिर की प्रतिष्ठा का न्योता, गेस्ट लिस्ट में ये साउथ सेलेब्स भी शामिल
Ram Mandir Consecration राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिनेमा जगत के कलाकारों के घर निमंत्रण पत्र भेज जाने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में अब अगला नाम आर आर आर (RRR) फिल्म एक्टर राम चरण (Ram Charan) का है। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी को न्योता मिला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ayodhya Ram Mandir Consecration: इस समय राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। अयोध्या में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों को न्योता भेजा रहा है।
इस कड़ी में अब 'आर आर आर' फिल्म एक्टर राम चरण का नाम भी शामिल हो रहा है। शुक्रवार को राम चरण को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण मिला है। इस दौरान की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।
राम चरण को मिला निमंत्रण पत्र
12 जनवरी को आरएसएस नेता सुनील आंबेरकर साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें राम,उपसना और सुनील एक साथ नजर आ रहे हैं।
फोटो में राम चरण के हाथों में इस खास कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भी नजर आ रहा है। ऐसे में अब ये साफ कहा जा सकता है कि डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' में भगवान राम की छवि में नजर आने वाला राम चरण भी इस विशेष प्रोग्राम में जरूर शामिल होंगे।
कब है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
आने वाले 22 जनवरी की तारीख भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम तारीख के रूप में दर्ज होने जा रही है। दरअसल इसी दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें देशभर के राजनेता और फिल्मी हस्तियों का मेला लगेगा।
इन साउथ सेलेब्स को भी मिला न्योता
राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण हासिल करने के मामले में राम चरण का पहला नाम नहीं है। राम चरण से पहले दिग्गज कलाकार रजनीकांत और धनुष को भी इस प्रोग्राम के लिए न्योता मिल चुका है। इतना ही नहीं इस मामले में बॉलीवुड से अजय देवगन, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर जैसे कई सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।