Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Ceremony: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में Sanjay Dutt लेंगे भाग, बोले- 'क्यों नहीं जाएंगे'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 01:32 PM (IST)

    Sanjay Dutt On Ram Mandir अयोध्या के राम मंदिर का नाम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम होने वाला है। इस मौके पर हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स भी अपने मौजूदगी से समां बाधंगे। इस बीच एक्टर संजय दत्त ने राम मंदिर के इस प्रोग्राम को लेकर अपनी राय रखी है।

    Hero Image
    राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे संजय दत्त (Photo Credit-instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Dutt On Ram Mandir Ceremony: 'खलनायक और सड़क' जैसी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर संजय दत्त को भला कौन नहीं जानता। हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो संजू बाबा का नाम उसमें जरूर शामिल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में संजय दत्त को बिहार के गया में स्पॉट किया गया है, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है। इस दौरान उनसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर वेलकम 3 कलाकार ने अपनी राय रखी है।

    राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बोले संजय दत्त

    संजय दत्त वो कलाकार हैं, जो बेबाक अंदाज से अपनी बात को कहना जानते हैं। समाचार एंजेसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में संजय बिहार के गया में मौजूद रहे। जहां उन्होंने अपने पेरेटंस का पिंडदान का किया। इस दौरान पत्रकारों ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर एक्टर से सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा-

    ''बहुत अच्छी बात है, जो ये होने जा रहा है।''  इस दौरान एक्टर ने जोरों-शोरो से जय भोलेनाथ के नारे भी लगाए। इससे पहले एयरपोर्ट पर एक्टर से राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए पूछा गया, उस पर संजय दत्त ने बेबाक अंदाज में कहा है- ''क्यों नहीं जाएंगे, जरूर जाएंगे।''

    View this post on Instagram

    A post shared by BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi (@abudhabimandir)

    इससे ये साफ जाहिर होता है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए संजय दत्त काफी उत्सुक हैं। बता दें कि आने वाले समय मे संजय दत्त सुपरस्टारअक्षय कुमार के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम 3' में नजर आने वाले हैं।

    इन सेलेब्स को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

    22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होना है। इसमें शामिल होने के लिए हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स को न्योता है। जिनमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रजनीकांत, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम, कंगना रनोट, मधुर भंडारकर, सनी देओल, आयुष्मान खुराना, सोनू निगम और प्रभास जैसे तमाम फिल्म कलाकारों के नाम शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक्साइटेड है ये फिल्ममेकर, कहा- 'पूरा विश्व मनाए जश्न'