Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक्साइटेड है ये फिल्ममेकर, कहा- 'पूरा विश्व मनाए जश्न'
Ram Mandir Consecration Ceremony आने वाली 22 जनवरी भारतीय इतिहास के लिए बेहद खास तारीख बनने जा रही है। अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर की उद्घाटन इसी दिन होने जा रहा है जिसमें देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों समेत हिंदी सिनेमा जगत की कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। राम मंदिर के उद्घाटन की गेस्ट लिस्ट में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर का नाम भी शामिल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir Consecration Ceremony Guest: अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है। 22 जनवरी 2024 को भारत के ऐतिसाहिक राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह होना है। देश के हर नागरिक की नजरें इस खास दिन पर टिकी हुई हैं।
राम मंदिर के उद्घाटन में देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल होने वाली हैं, जिसमें बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं। इस सूची में दिग्गज डायरेक्टर मधुर भंडारकर का नाम भी शामिल है। इस बीच निर्देशक ने राम मंदिर के इस खास कार्यक्रम को लेकर अपनी राय रखी है।
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बोले मधुर भंडारकर
हाल ही में 'फैशन' मूवी निर्देशक मधुर भंडारकर को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से निमंत्रण पत्र हासिल हुआ है। ऐसे में अब मधुर भंडारकर ने इस मामले को लेकर समाचार एजेंसी बातचीत की है।
डायरेक्टर ने कहा है- ''सभी भारतीयों के लिए राम मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह का ये दिन एक त्योहार के समान है। मुझे इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र मिला है, जिसके लिए मैं हद से ज्यादा एक्साइटेड हूं। मेरी इच्छा है कि 22 जनवरी की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस खास दिन का जश्न मनाना चाहिए।''
ये भी पढ़ें- Sonu Nigam बनेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गवाह, फैंस को दिखाई 'ऐतिहासिक निमंत्रण' की झलक
इस तरह से मधुर भंडारकर ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें कि हिंदी सिनेमा में 'फैशन, बबली बाउंसर, कैलेंडर गर्ल्स, हीरोइन और सत्ता' जैसी कई मूवीज को बनाने के लिए मधुर भंडारकर का नाम जाना जाता है।
इन सेलेब्स को मिला राम मंदिर उद्घाटन का न्यौता
मधुर भंडारकर राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित होने वाले पहले सेलेब्स नहीं है। उनसे पहले हिंदी सिनेमा के कई फेमस हस्तियों को इस खास कार्यक्रम के लिए न्यौता मिल चुका है। उनमें अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट, सोनू निगम, अनुपम खेर, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, रंजनीकांत और प्रभास जैसे कई उम्दा कलाकारों के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।