Alia Bhatt-Ranbir Kapoor को मिला राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, कार्यक्रम में शामिल होगा कपल
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इस शुभ अवसर के लिए कई एक्टर्स को आमंत्रित किया जा रहा है। रजनीकांत प्रभास से लेकर कंगना रनोट तक कई सेलेब्स को अब तक इनविटेशन मिल चुका है। वहीं आज यानी रविवार 7 जनवरी को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी न्योता मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। इस शुभ और खास मौके के लिए कई एक्टर्स को आमंत्रित किया जा रहा है।
रजनीकांत, प्रभास से लेकर कंगना रनोट तक कई सेलेब्स को अब तक इनविटेशन मिल चुका है। वहीं आज यानी रविवार 7 जनवरी को इस कपल को प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न्योता मिला है।
यह भी पढ़ें- Animal की सक्सेस पार्टी में Ranbir Kapoor ने Rashmika Mandanna को किया किस, वायरल हुआ वीडियो
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मिला न्योता
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को इस शुभ घड़ी पर शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कपल को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का न्यौता मिल गया है। इसकी एक सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मानव मिगलानी ने शेयर की है। फोटो में देख सकते हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ कुछ अन्य लोग में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
दोनों के हाथ में राम मंदिर का इनविटेशन कार्ड नजर आ रहा है और कैप्शन में लिखा है, ''रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील अंबेकर, आरएसएस कोंकण के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री अजय मुडपे और निर्माता महावीर जैन से निमंत्रण मिला है''।
ये स्टार्स भी होंगे शामिल
यह भी पढ़ें- Animal की सक्सेस पार्टी में Ranbir Kapoor की फैमिली ने जमाया रंग, आलिया भट्ट ने इस अंदाज से लूटी महफिल
इस समारोह में शामिल होने के लिए कई फिल्मी हस्तियों को न्योता भेजा गया है, जिसमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, केजीएफ स्टार यश, चिरंजीवी, धनुष, प्रभास, माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल हैं। इसके अलावा कई क्रिकेटर्स, राजनीतिक नेताओं और कई साउथ स्टार्स को भी न्योता भेजा गया है।
अक्षरा सिंह ने गाया गाना
बता दें, भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाया रिलीज हुई है। जो उन्होंने भगवान राम के लिए गाया है। इस गाने का नाम है 'राम सबके हैं'। ये यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षरा के अलावा अविनाश झा घुंघरू की भी आवाज दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।