Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के साथ अनबन पर Rohit Shetty ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दिलवाले के बाद हमने हमारे...'

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:13 AM (IST)

    2015 में रिलीज हुई फिल्म दिलवाले में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने साथ में काम किया था। हालांकि उस वक्त ऐसी चर्चा थी कि दोनों के बीच अनबन हो गई है। अब रोहित ने किंग खान के साथ अपने अनबन की खबरों पर रिएक्शन दिया है और बताया कि अब उन्होंने आखिर क्यों एक साथ काम नहीं किया।

    Hero Image
    शाह रुख संग अनबन पर बोले रोहित शेट्टी। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी और शाह रुख खान बॉलीवुड के उम्दा खिलाड़ी हैं। अभिनय में शाह रुख का कोई जवाब नहीं और निर्देशन में रोहित का। दोनों ने साथ में चेन्नई एक्सप्रेस जैसी एक्शन-कॉमेडी फिल्म भी दी है जो सफल होने के साथ-साथ क्लासिक कल्ट भी बन गई। बाद में दोनों ने फिल्म दिलवाले में भी काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई एक्सप्रेस के बाद उम्मीद थी कि दिलवाले भी बड़े पर्दे पर धमाल मचा देगी , लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर शाह रुख खान और रोहित ने कभी साथ में काम नहीं किया। कहा जाता है कि फिल्म की असफलता के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी। अब रोहित ने शाह रुख के साथ अपनी अनबन को लेकर बात की है।

    शाह रुख के साथ झगड़े पर बोले रोहित

    रोहित शेट्टी से एक हालिया इंटरव्यू में दिलवाले के बाद शाह रुख खान के साथ उनकी अनबन की अफवाहों के बारे में पूछा गया, जिसे निर्देशक ने साफ-साफ नकार दिया। कोमल नाहटा के गेम चेंजर पॉडकास्ट में रोहित ने कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।" उन्होंने यह भी बताया कि उनके अंदर एक-दूसरे के प्रति कोई भी दुश्मनी या नफरत नहीं है।

    यह भी पढ़ें- John Abraham का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका! रोहित शेट्टी की फिल्म में बनेंगे रियल लाइफ हीरो, शूटिंग डेट फिक्स

    क्यों दिलवाले के बाद साथ नहीं किया काम?

    रोहित शेट्टी और शाह रुख ने दिलवाले के बाद साथ काम नहीं किया। इस बारे में आगे सिंघम अगेन निर्देशक ने कहा, "एक रिस्पेक्ट है हमारे बीच में और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत फिर हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोली। हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्में बनाएंगे। अगर नुकसान भी होत तो हमारा हो, जबकि नुकसान नहीं हुआ था।"

    Photo Credit - IMDb

    रोहित शेट्टी का कहना है कि दिलवाले भारत में भले ही न चली हो लेकिन विदेशों में इसने अच्छी कमाई की थी। बता दें कि दिलवाले मूवी को शाह रुख के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही प्रोड्यस किया गया था।

    रोहित-शाह रुख की अपकमिंग फिल्में

    सिंघम अगेन से धमाल मचाने वाले रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पर काम कर रहे हैं जो पूर्व पुलिस ऑफिसर राकेश मारिया की बायोपिक है। इसमें जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। वहीं, शाह रुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ किंग (King) मूवी में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- John Abraham की 'बीवी' बनेगी 35 साल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, Rohit Shetty की कॉप थ्रिलर में हुई दमदार एंट्री!