Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं आएगा Khatron ke Khiladi 15 और Bigg Boss का नया सीजन? इस वजह से डगमगाया शोज का भविष्य

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 11:36 AM (IST)

    टीवी के धमाकेदार रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के कंटेस्टेंट को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं। इस बीच अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो के प्रीमियर पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। आइए बताते हैं कि शो का भविष्य खतरे में आ गया है। 

    Hero Image
    KKK 15 को रिलीज से पहले मिला मेकर्स से तगड़ा झटका (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कलर्स टीवी के दो सबसे चर्चित और पसंदीदा रियलिटी शोज – 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' को लेकर इस बार कुछ चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ दर्शक इन दोनों शोज के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इन दोनों ही बड़े शोज का भविष्य असमंजस में पड़ा नजर आ रहा है। आइए बताते हैं किस वजह से शो के टेलीकास्ट पर तलवार लटक गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोडक्शन हाउस ने पीछे खींच लिए हाथ

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों शोज का निर्माण करने वाला प्रमुख प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (पहले एंडेमोल इंडिया के नाम से जाना जाता था) इन प्रोजेक्ट्स से पीछे हट गया है। बताया जा रहा है कि बनिजय एशिया ने कलर्स चैनल को इस संबंध में एक ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने दोनों शोज़ से अपना हाथ खींचने की जानकारी दी है। इस फैसले के बाद से न सिर्फ दर्शकों बल्कि शो से जुड़े कलाकारों और टीम में भी हलचल मच गई है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'मुझे गोद में बैठाकर...' Chahat Khanna के अंकल ने उन्हें बचपन में किया मोलेस्ट, बोलीं- उस समय पता नहीं था

    शो के लिए फाइनल हो गए थे कंटेस्टेंट

    खतरों के खिलाड़ी 15 की बात करें तो इस शो की शूटिंग अगले महीने किसी विदेशी लोकेशन पर शुरू होनी थी। मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, नीरज गोयत और खुशबू पटानी जैसे कई चर्चित नामों के इस सीज़न के लिए साइन किए जाने की खबरें पहले ही आ चुकी थीं। यहां तक कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी शो को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन अब जब प्रोडक्शन हाउस ने अपना कदम पीछे खींच लिया है, तो शो की आगे की प्लानिंग पर ब्रेक लग गया है।

    Photo Credit- X

    क्या सलमान खान का शो भी बदलेगा चैनल

    इसी तरह, सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस' पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हर साल अक्टूबर में आने वाला ये शो भी अब असमंजस की स्थिति में है। चूंकि बिग बॉस को Endemol Shine India द्वारा प्रोड्यूस किया जाता है, और अगर ये कंपनी भी पीछे हटती है, तो शो का निर्माण और प्रसारण दोनों मुश्किल में पड़ सकते हैं। हालांकि यह भी चर्चा है कि यदि कलर्स चैनल पर इन शोज का प्रसारण नहीं हो पाया, तो इन्हें किसी दूसरे चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें- Celebrity Masterchef Winner: तेजस्वी प्रकाश के हाथ से छिन गई ट्रॉफी, इस कंटेस्टेंट ने बेस्ट डिश से जीता अवॉर्ड