Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं?' Yuzvendra Chahal संग डेटिंग रूमर्स के बीच RJ Mahvash ने किया ऐसा पोस्ट

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:32 AM (IST)

    RJ Mahvash और Yuzvendra Chahal का नाम पिछले साल दिसंबर से जोड़ा जा रहा है। धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद युजवेंद्र कई बार महवश के साथ स्पॉट हो चुके हैं। डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश ने ब्रेकअप के दर्द के बारे में बात की है। महवश का स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    आरजे महवश ने ब्रेकअप को लेकर किया पोस्ट। फोटो क्रेडट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर और प्रोड्यूसर आरजे महवश (RJ Mahvash) अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीनों से उनका नाम जाने-माने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ जुड़ रहा है। डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश के लेटेस्ट पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने ब्रेकअप के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजे महवश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिना झिझक अपने दिल की बात फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में, महवश ने कड़वाहट भरे ब्रेकअप और मूव ऑन न करने पर एक पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर महवश का पोस्ट आग की तरह फैल रहा है।

    ब्रेकअप पर क्या बोलीं महवश?

    14 अप्रैल की शाम को आरजे महवश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने ब्रेकअप से उभरने की सलाह दी है। आरजे महवश ने वीडियो में कहा, "आज कल के जेनरेशन के ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं यार। ब्रेकअप को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। आधे टाइम तो हमारी नफरत ही उसे पछतावा नहीं करने देती कि तुमने क्या किया। तुम्हारी माफी ही उसे आधा कर देगी। मुझ पर यकीन करो, इसे जाने दो। तुम अपनी कहानी का आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिख देते हो। जिंदगी है दोस्त, तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में है, पर सब तय है। एक दिन तुम भी आगे बढ़ जाओगे, एक दिन वो भी आगे बढ़ जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- 'वही होगा मेरा पति…' RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों के बीच शेयर किया वीडियो

    RJ Mahvash

    Photo Credit - Instagram

    महवश ने दर्द से उभरने की दी सलाह

    युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग रूमर्स के बीच महवश ने आगे कहा, "उसने तुम्हें यहां दर्द दिया है, जानती हूं लेकिन जब तक तुम किसी को इंसान समझकर माफ नहीं करोगे तब तक हर इंसान में भगवान ढूंढते रहोगे और अगर इंसान भगवान होता तो वह भगवान के सामने न रोता। आखिर तुम वही दो लोग हो जिन्होंने कभी साथ खाना खाया होगा, जिन्होंने देर रात बैठकर अपना हर राज बताया होगा, जिन्होंने एक कप का चाय साथ में शेयर किया होगा, कभी तुमने चीनी कभी उसने अदरक तो मिलाया ही होगा। यह तुम्हारे ऊपर है कि तुम इगो, हर्ट, नफरत रखना चाहते हो या खुशी, मोहब्बत, माफी और सुकून।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

    महवश ने आखिर में कहा, "जाते-जाते यह कहकर तो देखो कि बात अब मोहब्बत की नहीं, बात अब नफरत की भी नहीं, कि बात अब कुछ है ही नहीं। जा तुझे माफ किया। तुझे कोई पाने की ख्वाहिश ही नहीं। तुझे खोने का कोई गम ही नहीं। जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं। सुना है जिंदगी को ऐसे आसान किया कि किसी से माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया।" इस वीडियो के कैप्शन में महवश ने लिखा, "जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं।"

    यह भी पढ़ें- 'विकेट तो ले ही लेगा...' Yuzvendra Chahal को चियर करते नजर आईं RJ Mahvash, डेटिंग की अफवाह को किया कंफर्म?