'विकेट तो ले ही लेगा...' Yuzvendra Chahal को चियर करते नजर आईं RJ Mahvash, डेटिंग की अफवाह को किया कंफर्म?
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल के लिंक अप की खबरों ने जोर पकड़ा है। काफी समय से मीडिया में ये खबर है कि क्रिकेटर आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। अब महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चहल की तारीफ कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है तभी से सभी की निगाहें आरजे महवश पर आकर टिक गई हैं। कारण युजवेंद्र चहल की महवश से बढ़ती नजदीकियां। अब ये लेटेस्ट मामला क्या है, आइए जानते हैं।
वायरल हो रहा आरजे का वीडियो
दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी किया गया है और कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं। इन सबके बीच, महवश ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चहल का हौसला बढ़ाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: 'वही होगा मेरा पति…' RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों के बीच शेयर किया वीडियो
दरअसल ये एक प्रमोशनल वीडियो है जिसमें महवश एक मोबाइल एप्लीकेशन का ऐड करती नजर आ रही हैं। इसमें वह क्रिकेट टीम बनाने की बात कर रही हैं। वीडियो के आखिर में महवश कहती हैं, "टीम बनाओ और पैसा कमाओ, विकेट तो चहल ले ही लेगा।"
क्या आरजे महवश युजवेंद्र चहल को डेट कर रही हैं?
महवश और चहल की डेटिंग की अफवाहों ने पहली बार दिसंबर 2024 में सुर्खियां बटोरीं थीं। महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी,जिसमें वह क्रिकेटर और उनके दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आ रही थीं। इसके बाद,चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ भी देखा गया, जिसके बारे में नेटिज़न्स ने दावा किया कि वह कोई और नहीं बल्कि महवश थीं। हाल ही में,दोनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भी शामिल हुए और स्टेडियम से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
View this post on Instagram
पहले इन खबरों का किया था खंडन
हालांकि एक बार जब दोनों की डेटिंग की खबर उठी थी तो महवश ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इसे अफवाह बताया था। महवश ने कहा था,"इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं जोकि देखना वाकई मजेदार है। ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी दूसरे जेंडर के व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें कि यह कौन सा साल है? मैं दो-तीन दिनों से शांत थीं लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की इमेज को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।"
यह भी पढ़ें: Yuzvendra संग तलाक पर Dhanashree Verma का पहला रिएक्शन, इशारों-इशारों में बोल दी बड़ी बात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।