युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद टूटा Dhanashree का दिल, पहली पोस्ट में रोती दिखीं क्रिकेटर की एक्स वाइफ?
Dhanashree Verma Divorce टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। कोर्ट ने आज इनके डिवोर्स पर मुहर लगा दी है। इसके बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके चेहरे पर उदासी दिखाई दे रही है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी टूट गई है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गुरुवार को चहल और धनश्री का तलाक ऑफिशियल हो गया है, बांद्रा फैमिली कोर्ट आज दोपहर इनके तलाक पर मुहर लगाई है। चहल से तलाक के तुरंत बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में धनश्री वर्मा रोती हुईं दिखाई दे रही हैं। आइए एक नजर उनके इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं और पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
धनश्री ने शेयर किया पहला पोस्ट
सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन जब से युजवेंद्र चहल संग उनके अलगाव की खबरें सामने आईं तब से उन्होंने अपनी एक्टिविटी को थोड़ा कम कर दिया। लेकिन जैसे ही आज 20 मार्च को उनका तलाक हुआ, उसके कुछ देर बाद दी है धनश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जो उनके अपकमिंग सैड सॉन्ग को लेकर है।
ये भी पढ़ें- Dhanashree से तलाक के बाद Yuzvendra Chahal का खास मैसेज! टी-शर्ट पर लिखी बात खींचेगी ध्यान
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
दरअसल धनश्री वर्मा का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसके बोल देखा जी देखा मैंने हैं। ये एक सैड सॉन्ग है और इसमें उनके साथ एक्टर इशाक सिंह नजर आ रहे हैं। इस गाने के पोस्टर में धनश्री रोतीं हुईं दिखाई दे रही हैं। ऐसे में तलाक के बाद उनका ये पहला पोस्ट सिर्फ और सिर्फ लेटेस्ट सॉन्ग की रिलीज को लेकर है न कि चहल अलग होने के गम में।
गौर किया जाए देखा जी देखा मैंने गाने की तरफ तो इसको फेमस सिंगर ज्योति नूरा ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। इसके अलावा जानी ने इस गीत को बतौर संगीतकार कंपोज किया है। कुल मिलाकर ये एक बढ़िया गाना है, जिसे रिलीज के चंद घंटों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
5 साल बाद टूटी चहल और धनश्री की शादी
बता दें कि साल 2020 दिसंबर के महीने में धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी हुई थी। हालांकि शादी के 2 साल बाद इनके रिश्ते में अनबन शुरू हो गई और बात तलाक तक आ पहुंची। ढाई साल पहले इन दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली और आज इसको लेकर फैसला आया है, जिसके तहत 5 साल के बाद इनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। कोर्ट के आदेशानुसार एलिमनी के तौर पर टीम इंडिया के क्रिकेटर चहल धनश्री को 4 करोड़ से अधिक की धनराशि देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।