Dhanashree से तलाक के बाद Yuzvendra Chahal का खास मैसेज! टी-शर्ट पर लिखी बात खींचेगी ध्यान
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा बीते कुछ समय से सुर्खियों में हैं। दोनों के तलाक पर खूब कयास लगाए गए। आज फैमिली कोर्ट में दोनों पहुंचे और अब उनका तलाक आधिकारिक तौर पर हो चुका है। कोर्ट से बाहर आते समय क्रिकेटर की टी-शर्ट पर लिखे कोट ने सभी का ध्यान खींच लिया। लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह उनकी एक्स वाइफ के लिए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। कोर्ट ने दोनों की डिवोर्स की याचिका पर मुहर लगा दी है। पिछले कुछ समय से दोनों अलगाव की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। इस बीच 20 मार्च को दोनों के तलाक पर आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। चहल के वकील ने मीडिया से बातचीत में जिक्र किया कि दोनों के राह अब अलग हो चुके हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक पर बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया है, लेकिन चर्चा में युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट आ गई है। जी हां, उस पर लिखा हुआ कोट सभी का ध्यान खींच रहा है। लोगों को लग रहा है कि यह पक्का धनश्री के लिए क्रिकेटर ने लिखवाया होगा। आइए जानते हैं कि उस पर ऐसा क्या लिखा हुआ था।
क्रिकेटर की टी-शर्ट के कोट ने किया हैरान
युजवेंद्र चहल सुबह कोर्ट में ब्लैक जैकेट पहनकर पहुंचे थे, लेकिन तलाक पर फैसला आने के बाद वह कोर्ट से निकले, तो काले रंग की टी-शर्ट में नजर आए। इस पर लिखा शब्द सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, क्रिकेटर की टी-शर्ट पर लिखा था कि 'Be your own Sugar Daddy' युजवेंद्र चहल के इस कोट का संबंध यूजर्स ने उनकी एक्स वाइफ धनश्री से लगाना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों का सोशल मीडिया पर कहना है कि उन्होंने ऐसा सोच-समझकर किया था।
ये भी पढ़ें- Chahal Dhanashree: चहल और धनश्री के तलाक पर इस दिन आएगा फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को दिया निर्देश
Photo Credit- Varinder Chawla
अगर आपको इस कोट का मतलब बताएं, तो यह होता है कि इंडिपेंडेंट बनें और अपने पैसों से लाइफ एंजॉय करें। इसे पढ़ने के बाद हर किसी को लग रहा है कि उन्होंने धनश्री को दी एलिमनी पर ताना मारा है।
कितनी एलिमनी पर हुई सेटलमेंट?
बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने चहल की चायिका पर फैमिली कोर्ट को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। 5 साल बाद आज क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। इससे पहले अफवाहे चल रही थी कि एक्ट्रेस ने चहल से मोटी एलिमनी की रकम ली है। अब अपडेट सामने आया है कि दोनों की सेटलमेंट 4.74 करोड़ में हुई है।
#WATCH | Mumbai: On the divorce of Cricketer Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma, Advocate Nitin Kumar Gupta, representing Chahal, says, "The court has granted the decree of divorce. The court has accepted the joint petition of both parties. The parties are no longer husband… pic.twitter.com/LV1BpFwxIN
— ANI (@ANI) March 20, 2025
बता दें कि युजवेंद्र और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी, लेकिन लंबे समय से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। हालांकि, अब दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इन दिनों चहल का नाम उनकी करीबी दोस्त आरजे महावेश से भी जुड़ रहा है। दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।