Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dhanashree Verma के इंस्टा हैंडल पर Yuzvendra Chahal की हटाई गई तस्वीरें वापस? जानिए पूरी सच्चाई

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 09:36 AM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक को लेकर काफी समय से खबर चल रही हैं। दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी किया। हाल ही में चहल का नाम आरजे महवाश से जोड़ा जा रहा है। इस बीच धनश्री ने चहल और अपनी पुरानी तस्वीरों को फिर से रिस्टोर कर दिया हैं।

    Hero Image
    RJ Mahvash संग चहल के अफेयर के बीच Dhanashree ने पुरानी तस्वीरों को दोबारा पब्लिश किया?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक को लेकर काफी समय से खबर चल रही हैं। दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी किया। इस बीच चहल को हाल ही में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में दुबई स्टेडियम में मिस्ट्री गर्ल आरजे महवाश के एक साथ देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की तस्वीरें खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ऐसी अटकलें हैं कि चहल और आरजे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच धनश्री ने तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर 'Unarchive' कर दिया।

    RJ Mahvash संग चहल के अफेयर के बीच Dhanashree ने पुरानी तस्वीरों को दोबारा पब्लिश किया?

    दरअसल, हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवाश (RJ Mahvash) को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ IND Vs NZ Final मैच देखते हुए देखा गया। दोनों साथ बैठे क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा रहे थे। दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुई और इनके अफेयर की चर्चा भी तेज होने लगी।

    इन दोनों की तस्वीरें सामने आते ही धनश्री वर्मा ने पहले एक क्रिप्टिक स्टोरी को शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बयां की।

    धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि औरतों को ब्लेम करना हमेशा से एक फैशन रहा है। लोगों कह रहे हैं कि धनश्री इस कोट के जरिए इशारों-इशारों में ये कहना चाह रही हैं कि लोग सिर्फ उन्हें इस तलाक के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं, बल्कि सारी गलती उनकी नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: ‘महिलाओं को दोष देना…’ युजवेंद्र चहल संग RJ Mahvash की वायरल फोटोज के बीच धनश्री का आया पहला रिएक्शन

    धनश्री की स्टोरी के बाद अब ये बात सामने आ रही है कि उन्होंने आरजे और चहल के अफेयर की खबरों के बीच इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और चहल की पुरानी तस्वीरों को 'Unarchive' कर दिया, लेकिन देखा जाए तो ऐसा नहीं माना जा रहा है, क्योंकि धनश्री और चहल की तस्वीरों में देखा जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले यूजर्स ने कमेंट किया हुआ है। ऐसे में अगर आरजे-चहल के डेटिंग की खबरों के बाद धनश्री ने तस्वीरें Unarchive की तो कैसे यूजर दो हफ्ते पहले भी कमेंट कर पा रहे थे?

    RJ Mahvash और चहल संग तस्वीरों के बाद लोगों ने कमेंट किए

    Dhanashree Verma और चहल की तस्वीरों पर फैंस ने दो हफ्ते पहले भी कमेंट किया

    धनश्री वर्मा ने अगर आरजे महवाश और चहल के अफेयर की खबरों के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर चहल की और अपनी तस्वीरों को Unarchive किया तो कैसे दो हफ्ते पहले भी यूजर उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर पा रहे थे? इस बारे में अभी तक धनश्री वर्मा ने कोई सफाई नहीं दी हैं। माना जा रहा है कि आरजे महवाश और चहल की स्टेडियम में मैच देखने वाली तस्वीरों से पहले ही धनश्री ने ये फोटो Unarchive कर दी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)