Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रितेश पांडे के इस गाने पर थिरकने को मजबूर हुए लोग, कम समय में पार किया 100 मिलियन व्यू का आंकड़ा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 01:04 PM (IST)

    रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा के जाने माने कलाकार हैं। उन्होंने इस सिनेमा की ऑडियंस को एक से बढ़कर एक गाने डिलीवर किए हैं। रितेश पांडे की अदाकारी और हर ग ...और पढ़ें

    Still Image of Ritesh Pandey from Song

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का जलवा मज्यूकि लवर्स पर खूब देखने को मिलता है। उनके जितने भी गाने आज तक आए हैं, वह सभी हिट रहे हैं। रितेश पांडे अपनी ऑडियंस की नब्ज पहचानते हैं और यही वजह है कि उनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं। रितेश पांडे की पॉप्युलैरिटी इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रवि किशन, अक्षरा सिंह से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाकारी के साथ ही रितेश पांडे ने सिंगिंग में भी अपना जलवा कायम किया है। हाल ही में उनका गाना 'आईल बारू नाचे शहर' रिलीज हुआ, जिसने कम समय में कई मिलियन व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

    लोकप्रिय हुआ रितेश पांडे का यह गाना

    इस गाने में रितेश पांडे ने शिल्पी राज के साथ मिलकर आवाज दी है, जो बेहद कर्णप्रिय और सुरीला है। गाने के लिरिक्स में शानदार है। इस वजह से गाना 'आईल बारू नाचे शहर सासाराम' के व्यूज बढ़ रहे हैं। इस गाने ने 100 मिलियन व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ritesh Pandey (@ritesh_pandey_official)

    मस्ती और धमाल से भरा है गाना

    गाने को मिली सफलता पर रितेश पांडे गदगद हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारा यह गाना इतना बड़ा और चार्टबस्टर हो जाएगा। इसके लिए मैं सुधि भोजपुरी के दर्शकों को प्रणाम करता हूं कि आपके प्यार और आशीर्वाद ने इस गाने को बहुत बड़ा बनाया है। मैं आपसे आग्रह करूंगा कि अभी 100 मिलियन पार हुए हैं। आप ही ने और भी प्यार और आशीर्वाद दें। उन्होंने बताया कि गाना 'आईल बारू नाचे शहर सासाराम' मस्ती और धमाल वाला गाना है।

    बता दें कि गाना 'आईल बारू नाचे शहर सासाराम' को रितेश पांडे और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। यह गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था। इस खूबसूरत गाने के गीतकार मनजीत मीत हैं, जबकि संगीतकार एडीआर आनंद है।