रितेश पांडे का गाना रिलीज होते ही वायरल, निकिता भारद्वाज और रवि पंडित की केमेस्ट्री ने जमाया रंग
रितेश पांडे ने अपने दमदार अभिनय से हमेशा लोगों का दिल जीता है। उनकी गाने अक्सर चार्ट बस्टर बने रहते हैं। अपने फैंस को अक्सर अलग-अलग धुनों से सजे गानों ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिने जगत में टैलेंटेड सितारों की कमी नहीं है। रवि किशन, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव जैसे कई धुरंधर इस इंडस्ट्री में अपने टैलेंट का परचम लहरा चुके हैं। इन्हीं की तरह एक और एक्टर हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। यह नाम है अभिनेता रितेश पांडेय का। वह भोजपुरी सिनेमा का हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं।
सावन में लगी भोजपुरी गीतों की लड़ी
सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में भोजपुरी गीतों की झड़ी सी लगी हुई है। इसी क्रम में इस इंडस्ट्री से सुपरस्टार अभिनेता और लोक गायक रितेश पांडे का नया शिव भक्ति गाना 'जल ढारे अईलू की' रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर टॉप ट्रेंडिंग में ट्रेंड करने लगा। रितेश पांडे का यह गाना रिलीज के महज कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज भी उसके साथ यह गाना यूट्यूब पर टॉप 20 में 17 नंबर पर ट्रेंड करने लगा। यानी रितेश पांडे के इस गाने ने एक रिकॉर्ड स्थापित किया है और यह गाना काफी वायरल भी हो रहा।
इस दौरान रितेश पांडे ने गाने की रिलीज को लेकर लेकर कहा
''बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद और तमाम ऑडियंस का प्यार व स्नेह से हमारे गाने को टॉप ट्रेंडिंग में जगह मिली है। इस गाने में भगवान भोलेनाथ की भक्ति के साथ साथ वर्तमान दौर में लोगों की जीवन शैली और पूजन के तौर-तरीकों को भी जगह दी गई है। यही वजह है कि महादेव के श्रद्धालु गण और भोजपुरी संगीत को पसंद करने वाले लोगों को हमारा यह गाना बेहद भा रहा है और वे इसे तेजी से वायरल करने में लगे हैं।''
'भोलेनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं गाना'
रितेश पांडे ने कहा कि सावन में हम एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे हैं। उन्हीं में से यह गाना भी है, जो मैं भगवान भोलेनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं।
बता दें कि गाना 'जल ढारे अईलू की' को रितेश पांडे ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है। वही इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ निकिता भारद्वाज और रवि पंडित की आकर्षक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने के गीतकार शुभदयाल सोहरा हैं, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।