छावा के बाद पर्दे पर दिखेगी Raja Shivaji की कहानी, थिएटर्स में कब रिलीज होगी रितेश देशुमख की फिल्म
Raja Shivaji Release Date अभिनेता विक्की कौशल की ड्रामा पीरियड फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की। अब इसी क्रम को जारी रखने के लिए एक्टर रितेश देशमुख फिल्म राजा शिवाजी लेकर आ रहे हैं। इस बीच मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते समय में देखा गया है कि ड्रामा पीरियड फिल्मों का क्रेज काफी हद तक बढ़ा है। सुपरस्टार विक्की कौशल स्टारर छावा की अपार सफलता के बाद से इस तरह की फिल्मों का चलन और अधिक आगे की तरफ गया है। अब इस कड़ी में एक्टर रितेश देशमुख की अपकमिंग मूवी राजा शिवाजी (Raja Shivaji) का नाम शामिल हो रहा है।
लंबे इंतजार के बाद मेकर्स की तरफ से राजा शिवाजी की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म का लेटेस्ट फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है।
राजा शिवाजी कब होगी रिलीज
मराठा योद्धाओं पर समय-समय पर फिल्में बनती आई हैं, जिसमें बॉलीवुड और मराठी सिनेमा की भागीदारी काफी अधिक रही है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए राजा शिवाजी के जरिए रितेश देशमुख ड्रामा पीरियड फिल्म की मुहिम को और मजबूती देने के लिए तैयार हैं। बुधवार को रितेश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर राजा शिवाजी की रिलीज डेट की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें- Riteish Deshmukh की फिल्म के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, दो दिन बाद मिला शव

फोटो क्रेडिट- एक्स
जिसके अनुसार 1 मई 2026 को रितेश की ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में रितेश छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। मूलरूप से मराठी फिल्म होने के अलावा इसे हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि निर्देशक के तौर भी रितेश देशमुख ने राजा शिवाजी की कमान को संभाला है।
.jpg)
मालूम हो कि काफी समय से रितेश राजा शिवाजी की मेकिंग पर काम कर रहे हैं और वह इसे बड़े पैमाने पेश करने के लिए पूरी तैयारी भी कर चुके हैं। ये देखना लाजिमी है कि बॉक्स ऑफिस पर राजा शिवाजी किस तरह का प्रदर्शन करेगी।
राजा शिवाजी की स्टार कास्ट
सिर्फ रितेश देशमुख ही नहीं राजा शिवाजी में सिनेमा जगत के कई नामी कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। उनकी लिस्ट इस प्रकार है-
-
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
-
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
-
फरदीन खान (Fardeen Khan)
-
भाग्यश्री (Bhagyshree)
-
जितेंद्र जोशी (Jitendra Joshi)
-
अमोल गुप्ते (Amole Gupte)
-
जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh)
आपको बता दें कि राजा शिवाजी से पहले रितेश देशुमख, संजय दत्त, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में भी दिखाई देंगे, जो 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होनी है।
ये भी पढ़ें- Chhaava के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा ऐतिहासिक फिल्मों का राज, इन 6 ड्रामा पीरियड मूवीज का सबको इंतजार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।