Riteish Deshmukh की फिल्म के डांसर की नदी में डूबने से हुई मौत, दो दिन बाद मिला शव
Riteish Deshmukh Film Dancer Death रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग पर एक बड़ा हादसा हुआ। इसकी वजह से मूवी के एक डांसर की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस को घटना के दो दिन बाद कृष्णा नदी से फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे डांसर का शव मिला। आइए जानते हैं कि पूरी घटना कैसे घटित हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और निर्देशक रितेश देशमुख इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह राजा शिवाजी फिल्म की शूटिंग पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म पर काम करने वाले एक 26 वर्षीय डांसर की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद हुआ है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की फिल्म में काम करने वाले डांसर की पहचान सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। गुरुवार की सुबह उनका शव मिला। बता दें कि दो दिन पहले से वह लापता बताए जा रहे थे।
कहां हुई डांसर की मौत?
रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश की फिल्म में काम करने वाले डांसर (Riteish Deshmukh Film Dancer Death) के साथ यह घटना मंगलवार शाम को संगम महुली गांव में हुई, जो सतारा जिले में कृष्णा नदी के पास स्थित है और मुंबई से करीब 250 किलोमीटर दूर है। फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग भी वहीं चल रही थी।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, इलियाना की जगह Vaani Kapoor क्यों बनी नई लीड?
गाने की शूटिंग खत्म होने के बाद, सौरभ शर्मा हाथ धोने के लिए नदी के पास गया था, क्योंकि उनके हाथों पर रंग लग गया था। हाथ साफ करने के बाद वह नहाने के लिए पानी की गहराई में उतर गया, लेकिन नदी की तेज धारा के कारण वह पानी में बह गया। शर्मा के गायब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन के स्थानीय संगठन ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की।
View this post on Instagram
राजा शिवाजी फिल्म की डिटेल्स
रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' मूवी के बारे में बता दें कि यह एक मराठी और हिंदी में बनाई जाने वाली फिल्म है। बता दें कि यह फिल्म महाना मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी। इसमें निर्देशक और लीड एक्टर की जिम्मेदारी रितेश देशमुख निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।