Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava देखकर साउथ एक्टर का क्यों फूटा गुस्सा? औरंगजेब पर निकाली भड़ास

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा (Chhaava) ने अपनी कहानी के दम पर लाखों लोगों के दिल जीते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई से कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इस फिल्म पर साउथ के एक नए एक्टर का रिएक्शन आया है। अभिनेता ने औरंगजेब को थप्पड़ मारने तक की बात कर दी है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 28 Apr 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    'छावा' देख बौखलाए साउथ एक्टर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला। फिल्म ने जहां एक ओर दर्शकों का दिल जीता, वहीं दूसरी ओर औरंगजेब और मुगलों को लेकर देशभर में बहस भी छेड़ दी। आम लोग से लेकर राजनेताओं तक ने इस फिल्म पर खुलकर बयान दिए, जिससे देश की राजनीति में भी हलचल मच गई। अब इस चर्चा में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय हाल ही में हैदराबाद में हुए सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे। यहां बातचीत के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने फैंस को चौंका दिया।

    औरंगजेब को जमाकर थप्पड़ मारना चाहता हूं

    इवेंट में जब होस्ट ने विजय से पूछा कि अगर उन्हें टाइम ट्रैवल करने का मौका मिले तो वे किस ऐतिहासिक शख्सियत से मिलना चाहेंगे, तो विजय ने बेझिझक जवाब दिया। उन्होंने कहा,

    Photo Credit- X

    "मैं अंग्रेजों से मिलना चाहूंगा और उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ना चाहूंगा। मैंने विक्की कौशल की 'छावा' देखी है और फिल्म ने मेरे अंदर गुस्सा भर दिया। अगर मौका मिला तो मैं औरंगजेब को भी दो-तीन थप्पड़ जरूर मारूंगा। ऐसे कई लोगों से मिलकर अपना गुस्सा निकालना चाहूंगा।"

    'छावा' की दमदार कास्ट

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनके साथ रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 'छावा' को दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

    Photo Credit- X

    विजय देवरकोंडा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

    विजय देवरकोंडा अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं। जल्द ही वे फिल्म 'किंगडम' में नजर आएंगे, जो एक स्पाई थ्रिलर है। इसे गौतम टीन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है और इसमें विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, विशाखापत्तनम, केरल और श्रीलंका में हुई है। 'किंगडम' का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसे 30 मई को रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay से लौटेगा गांव का जादू, जानें कब रिलीज होगी Panchayat मेकर्स की नई पेशकश