Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' एक्ट्रेस Richa Chadha का खुलासा, बताया- बच्चे के जन्म से पहले ही कैसे पति की खुल गई किस्मत

    Updated: Tue, 28 May 2024 06:20 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं। इसके अलावा ऋचा को फिल्म हीरामंडी में उनके छोटे से किरदार के लिए भी काफी सराहना मिल रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए ऋचा ने बताया कि उनका आने वाला बेबी अली फजल के लिए काफी ज्यादा लकी है।

    Hero Image
    ऋचा चड्ढा का आने वाला बेबी अली फजल के लिए है लकी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा इस समय पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज एन्जॉय कर रही हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।

    निजी जिंदगी के साथ-साथ वेब सीरीज हीरामंडी की सक्सेस के बाद ऋचा की खुशियां सांतवे आसमान पर है। फिल्म में उनके छोटे मगर दमदार रोल की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। हाल ही में ऋचा ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके बेबी के आने से पहले ही कैसे पति अली फजल के किस्मत के सितारे चमक उठे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली फजल ने साइन की 4 से 5 फिल्में

    फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी उनके पति अली फजल के लिए काफी ज्यादा लकी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जब से मैं प्रेग्नेंट हुई हूं तब से मेरे पति अली फजल की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी हो गयी है। 

    यह भी पढ़ें: 'स्टार किड या किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्म खो दी...', Richa Chadha ने रिजेक्शन पर खोला दिल का राज

    ऋचा ने बताया कि अली ने इस बीच 4 से 5 फिल्में साइन कीं और उन्होंने कई सारे इंटरनेशनल ऑडिशन भी दिए। ;मसान' एक्ट्रेस ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "यह देखना मेरे लिए काफी दिलचस्प था। दरअसल यह एक ब्लेसिंग है,आप इन चीजों को प्लान नहीं कर सकते, ये जब होती हैं तो खुद-ब-खुद हो जाती हैं।”

    Richa Chadha pregnancy

    साल 2020 में कपल ने की थी कोर्ट मैरिज

    इससे पहले एक इंटरव्यू में भी ऋचा ने कहा था कि वो अपने प्रेंग्नेंसी फेज को काफी ज्यादा इंजॉय कर रही हैं और आने वाले बेबी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद जश्न मनाने के लिए साल 2022 में उन्होंने परिवार और दोस्तों के लिए ग्रैंड वेडिंग फंक्शन रखा था। अब शादी के 4 साल बाद दोनों बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

    ऋचा चड्ढा ने हीरामंडी में उनके रोल के बारे में बात करते हुए कहा,  "स्क्रिप्ट मेरे कंट्रोल में नहीं थी। मेरा रोल बहुत ही छोटा था लेकिन ऑडियंस के दिमाग पर इसने जो छाप छोड़ी है और मुझे उनसे जो प्यार मिल रहा है वो मैं कभी नहीं भूल सकती। इसलिए मैं बहुत खुश हूं और इस ओवरऑल एक्सपीरियंस को भूल नहीं सकती।"

    यह भी पढ़ें: शराब के नशे में Richa Chadha ने किया था 'हीरामंडी' का ये मशहूर सीन, शूट करते-करते एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब