रिया को मिली क्लीन चिट, पूजा भट्ट ने Akshay Kumar का पुराना ट्वीट किया शेयर, दीया मिर्जा ने कहा- 'माफी मांगिए'
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। पांच साल बाद केस चलने के बाद सीबीआई ने जांच में पाया कि रिया का सुशांत के सुसाइड में कोई लेना-देना नहीं था। सीबीआई के क्लीन चिट देते ही पूजा भट्ट और दीया मिर्जा ने अभिनेत्री के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 जून 2020 की वो सुबह जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश टीवी-बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से सन्न रह गया। मौत की गुत्थी उलझी तो मामला सीबीआई के हाथ में पहुंचा और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुख्य आरोपी बताया गया।
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, उनके पैसे का गबन करने और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद रिया चक्रवर्ती को मीडिया और जनता की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। खैर, अब सीबीआई ने सुशांत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है।
पूजा भट्ट ने शेयर किया अक्षय का ट्वीट
पांच साल बाद रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट देने के बाद पूजा भट्ट और दीया मिर्जा ने मीडिया से उन्हें लिखित में माफीनामा देने की मांग की है। पूजा ने अक्षय कुमार का पांच साल पुराना ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा था, "सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत केस को इन्वेस्टिगेट करने का आदेश दिया है। सच जरूर बाहर आएगा। प्रार्थना है।"
यह भी पढ़ें- 'सत्यमेव जयते,' Sushant Singh Rajput मामले में रिया चक्रवर्ती को राहत मिलने पर भाई शोविक ने ऐसे किया रिएक्ट
The CBI’s March 22, 2025, closure report confirms Sushant Singh Rajput’s death as suicide with no foul play, clearing #RheaChakraborty and others. The truth has prevailed 🙏 #Prayers answered. https://t.co/WrpZw2COi6
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) March 23, 2025
अक्षय कुमार का ये ट्वीट रीशेयर कर पूजा भट्ट ने लिखा, "सीबीआई की 22 मार्च 2025 की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिना किसी साजिश के आत्महत्या के रूप में पुष्टि की गई है जिसमें रिया चक्रवर्ती और दूसरे लोगों को निर्दोष बताया गया है। सच्चाई की जीत हुई है। प्रार्थनाएं स्वीकार की गईं।"
दीया मिर्जा ने माफी की उठाई मांग
दीया मिर्जा ने भी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया है और उन लोगों से लिखित में माफी देने के लिए कहा जिन्होंने एक्ट्रेस को परेशान किया। इंस्टाग्राम स्टोरी में दीया ने लिखा, "मीडिया में कौन है जो रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से लिखित माफी मांगने की हिम्मत करेगा?"
दीया मिर्जा ने आगे कहा, "आपने तो सिर्फ टीआरपी के लिए लोगों को परेशान और हैरेस किया। माफी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के बर्थडे पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड Ankita Lokhande ने किया कमेंट, बहन भी हुईं इमोशनल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।