'मैं खुद को सजा देना चाहता हूं', Sushant Singh Rajput के निधन के बाद इस दर्द से अभी तक जूझ रहे हैं करणवीर मेहरा
सुशांत सिंह राजपूत और करणवीर मेहरा करीबी दोस्त थे। दोनों ने सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ में काम किया था। अब एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि वो सुशांत को बहुत मिस करते हैं। उन्हें अफसोस होता है कि वो वहां क्यों नहीं थे। सुशांत और करण की मुलाकात अंकिता लोखंडे ने कराई थी। सुशांत को याद कर करण इमोशनल हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टेलीविजन एक्टर करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता के रूप में उभरे। हिट सीरियल पवित्र रिश्ता में नरेन करमरकर की भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने हाल ही में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया। सुशांत सिंह राजपूत से करणवीर मेहरा की मुलाकात शो के सेट पर अंकिता लोखंडे के माध्यम से हुई थी।
करणवीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि वो उस समय एक्टर के साथ नहीं थे।
यह भी पढ़ें: ‘वैसे ही उसे घमंड है’ Karanveer Mehra ने Vivian Dsena के साथ बिगड़ते रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
पिंकविला से बात करते हुए करण ने कहा कि वह वास्तव में सुशांत को याद करते हैं। अपने बॉन्ड पर बात करते हुए सुशांत ने बताया कि वे एक-दूसरे को 'कमीनी' कहकर बुलाते थे।
काश मैं वहां होता - करणवीर
करण ने आगे कहा,'काश वह इसे देखने के लिए यहां होते क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मैं यहां आने और सफलता पाने का हकदार हूं। मेरे सबसे बुर फेज में वह मुझे लेने आए थे और उन्होंने मुझसे कहा,'तुम मुझसे बेहतर हो।' जब वह ऐसा कहते थे,तो मुझे आश्चर्य होता था कि वह ऐसा कैसे कह सकते हैं। वह इतने बड़े स्टार हैं और मेरे पीछे अपनी एनर्जी लगा रहे हैं।'
मैं आज भी पछतात हूं - करणवीर
करण ने बताया कि सुशांत का निधन बहुत असामयिक और हार्टब्रेकिंग था। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी नहीं पता कि इसे कैसे प्रोसेस किया जाए, क्योंकि निधन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। मैं उस दिन उसके साथ न होने के लिए पछताता हूं और खुद को कोसता हूं। बस एक मोमेंट लगता ये कहने में कि कमिनी मैं आ रहा हूं।
उस समय दिल्ली में थे करणवीर मेहरा
करण ने आगे बताया कि उन्हें कभी भी ऐसा कुछ घटित होने की कल्पना नहीं थी। "जब मुझे मेरे दोस्त का फोन आया, तो मुझे शुरू में लगा कि वह राजपूत के मैनेजर के बारे में बात कर रहा है। मैं उस समय दिल्ली में था, और जब मैंने अपने परिवार को सूचित किया, तो हम चैनल बदलते रहे। लगभग तीन घंटे तक, हमने एक-दूसरे से कोई प्रतिक्रिया या बात नहीं की। हमें नहीं पता था कि क्या करना है या कहां जाना है,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।