Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘वैसे ही उसे घमंड है’ Karanveer Mehra ने Vivian Dsena के साथ बिगड़ते रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

    बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की जीत पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके अलावा एक्टर अपनी दोस्ती और लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट और अपने दोस्त विवियन के पार्टी में न बुलाने पर रिएक्शन दिया है। साथ ही बताया कि बिग बॉस के अंदर उनकी दोस्ती क्यों खराब हुई।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    करणवीर ने विवियन के साथ दोस्ती पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 को विनर मिल चुका है। सलमान खान के शो का यह सीजन समाप्त हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी चर्चा लगातार बढ़ रही है। करणवीर मेहरा की जीत पर रजत दलाल और विवियन ने सवाल खड़े किए। बता दें कि शो के अंदर और बाहर भी करण और विवियन की चर्चा खूब चल रही है। एक्टर विवियन ने बिग बॉस के बाद दोस्तों और कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी रखी, लेकिन उसमें पुराने दोस्त करणवीर को नहीं बुलाया गया। इन दिनों यह सवाल काफी ज्यादा उठाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए विवियन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। बीबी हाउस के अंदर दोनों की दोस्ती समय के साथ बिगड़ती नजर आई। दोनों ज्यादातर स्थिति में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते थे। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में विवियन दूसरे नंबर पर आए और करण ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख की प्राइज मनी अपने नाम की।

    करणवीर ने विवियन को बताया घमंडी

    करणवीर ने विवियन के बारे में कहा, 'वह वैसे भी घमंडी है। मुझे नहीं पता किस बात का घमंड है, लेकिन वो है। उसका अपना एक अलग अंदाज है, जो उसके व्यवहर का हिस्सा है। अगर वो एक्टिंग के प्रोफेशन में नहीं होता, तो भी वो ऐसा ही होता।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'यूं तो मैं बाथरूम...', पत्नी नौरान अली के लिए Vivian Dsena ने सोशल मीडिया पर किया रोमांटिक पोस्ट

    करण से इस बारे में भी पूछा गया कि क्या बिग बॉस में विवियन को ऐसा लग रहा था कि वे आपसे ज्यादा सफल है। इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा, 'उनका नजरिया तो इस बारे में मुझे नहीं पता। लेकिन मैं जरूर थोड़ा ईर्ष्यालु स्वभाव से आया था। मैंने यहां तक कहा था कि तुम्हें तो काफी कुछ आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि तुम लाडले हो। तुम्हें टॉप 2 में भी जरूर जगह मिलेगी। हमारे पर्सनल जीवन में उतार-चढ़ाव थे, लेकिन आप एक बेहतर व्यक्तिगत स्थान पर हैं। इसलिए हां, मेरी ओर से थोड़ी ईर्ष्या जरूर है।'

    Photo Credit- Instagram

    बिग बॉस में इस वजह से अच्छे दोस्त नहीं रहे करण-विवियन

    करणवीर मेहरा ने इस बारे में भी खुलासा किया है कि दोनों की दोस्ती घर के अंदर क्यों अच्छी नहीं रह सकी।करण का कहना है कि विवियन के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो सकती थी, लेकिन विवियन ने अविनाश मिश्रा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। जिसके साथ करण का उस समय पर झगड़ा हुआ था। शायद इस कारण से दोनों के बीच का रिश्ता कमजोर होता चला गया।

    ये भी पढ़ें- Shalini Passi को बिना मेकअप लुक में देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर