पर्दे पर Rekha के 'बेटे' का किरदार निभा चुकी है ये एक्ट्रेस, 60 से ज्यादा मूवीज से सिनेमा में छोड़ी छाप
कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने छोटी से उम्र से ही फिल्मी दुनिया में आगाज कर लिया था। आज हम आपको एक ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन अभिनेत्री रेखा (Rekha) के बेटे का रोल प्ले किया था। आइए जानते हैं कि वह सुपरस्टार एक्ट्रेस कौन सी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों से जुड़े रोचक किस्सों की सीरीज हम लगातार चला रहे हैं। इस आधार पर आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बड़े पर्दे पर वेटरन एक्ट्रेस रेखा के (Rekha) बेटे का रोल अदा किया। इतना ही नहीं हिंदी सिनेमा की टॉप अदाकारों में उस एक्ट्रेस का नाम भी शामिल होता है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि तस्वीर में नजर आने वाली ये क्यूट बच्ची कौन सी एक्ट्रेस है और किस फिल्म में उन्होंने रेखा के बेटे को रोल को प्ले किया था।
ये एक्ट्रेस बनी थी रेखा का बेटा
साल 1981 में रेखा, शशि कपूर और राज बब्बर स्टारर फिल्म कलयुग को रिलीज किया गया था। मल्टी स्टारर इस मूवी में अभिनेत्री रीम लागू का भी एक अहम किरदार था। लेकिन बी टाउन की दिग्गज अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के लिए याद किया जाता है। जी हां पुरानी कलयुग में उर्मिला ने रेखा के ऑनस्क्रीन बेटे की भूमिका को अदा किया था।
ये भी पढ़ें- पर्दे पर बने Meena Kumari के छोटे भाई, एक्टिंग ऐसी की धर्मेंद्र को पछाड़ जीता लिया था नेशनल अवार्ड
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
उस वक्त सबको ऐसा लगा कि वह कोई लड़का है, क्योंकि उनका क्यूट सा फेस और ब्वॉयकट हेयरकट को देख कोई ये यकीन नहीं कर पा रहा था कि असल जिंदगी में वह लड़की हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सिर्फ कलियुग ही नहीं बल्कि कई और ऐसी फिल्में रहीं, जिनमें उर्मिला मातोंडकर ने बतौर बाल कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। उनकी पॉपुलर चाइल्डहुड मूवीज की लिस्ट इस प्रकार हैं-
-
कर्म
-
जाकूल
-
कलियुग
-
मासूम
-
भावना
-
सुर संगम
-
डकैत
-
बड़े घर की बेटी
-
तुम्हारे शहर
-
ओह भर्या कथा
इस तरह से उर्मिला ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर 1977 से लेकर 1988 तक लगातार 10 मूवीज में काम किया। इनमें साउथ सिनेमा की फिल्में भी शामिल रहीं।
60 से ज्यादा फिल्मों मे ंकिया काम
1989 में आई मलयालम सिनेमा की फिल्म चाणक्यन से उर्मिला मातोंडकर ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर का आगाज किया। इसके बाद वह हिंदी और साउथ सिनेमा की कुल 60 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सनी देओल की फिल्म नरसिम्हा से 1991 में उर्मिला ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इसके बाद वह चमत्कार, रंगीला, जुदाई, सत्या और खूबसूरत जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।