Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम पागल हो...' Farah Khan ने शिल्पा शेट्टी और उर्मिला के साथ शेयर की पुरानी फोटो, फैंस भी खा गए चकमा

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 04:30 PM (IST)

    फराह खान ने फैंस को उस वक्त हैरान में डाल दिया जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी और उर्मिला मातोंडकर के साथ अपनी 20 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की। फराह को तस्वीर देखकर ये हैरानी हुई कि आखिर दोनों 20 साल बाद भी सेम कैसे दिखती हैं? इस फोटो पर शिल्पा शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है। फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

    Hero Image
    फराह खान और शिल्पा शेट्टी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान ने बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उर्मिला मातोंडकर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को देखने के बाद हर कोई आश्चर्य में पड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

    इसमें फराह खान के साथ उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रही हैं। फोटो में सभी ने काले कपड़े पहने हुए हैं और ऐसा लग रहा है किसी पार्टी में हिस्सा ले रही हैं। फोटो में फराह खान इस बात पर हैरान हैं कि शिल्पा शेट्टी और उर्मिला मातोंडकर 20 साल बाद भी वैसी ही दिखती हैं, जैसी पहले दिखती थीं। शिल्पा जहां 49 साल की हैं, वहीं उर्मिला मातोंडकर 51 साल की हैं। अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें: 'वो भाड़ में जाएं...'Celebrity Master Chef पर रो-रोकर Archana Gautam का हुआ बुरा हाल, फराह खान ने संभाला

    उर्मिला और शिल्पा साथ आईं नजर

    हालांकि फोटो पर फराह ने ऐसी कोई डिटेल शेयर नहीं की है कि ये फोटो कब और कहां ली गई है। कैप्शन में मजाकिया अंदाज में फराह ने लिखा,"थ्रोबैक!! शिल्पा शेट्टी और उर्मिला मातोंडकर 20 साल बाद भी वैसी ही कैसे दिखती हैं।" इस तस्वीर पर शिल्पा शेट्टी की नजर पड़ी, तो वह भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट कर फराह के लिए लिखा- 'तुम पागल हो'।

    सिकंदर के लिए कोरियोग्राफ किया है गाना

    वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह इन दिनों सिलेब्रिटी मास्टरशेफ पर नजर आ रही हैं। फराह इस शो की जज हैं। इसके अलावा वो अपना यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं। उन्होंने उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शेट्टी के लिए कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का गाना जोहरा जबीन कोरियोग्राफ किया है। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे।

    फराह खान ने जाहिर की खुशी

    कई सालों के बाद सलमान के साथ फिर से काम करते हुए फराह ने सलमान के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। फराह ने बताया, "मैं सलमान और साजिद नाडियाडवाला दोनों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ी हुई हूं। एक बचपन का दोस्त है, और दूसरा भाई है! मैंने उन दोनों के साथ बहुत सारे गाने किए हैं, और जोहरा जबीन में काम करना वाकई खास था।"

    यह भी पढ़ें: Holi को छपरियों का त्योहार कहने के लिए Farah Khan पर भड़का बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट, कहा- 'सनातन धर्म का अपमान...'