Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urmila Matondkar की वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जो घुमा देगी आपका दिमाग, सिर्फ 15 दिन में शूट हुई थी पूरी फिल्म

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:39 AM (IST)

    बॉलीवुड की उम्दा अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने सिनेमा में कई बड़ी और हिट फिल्में की हैं लेकिन एक फिल्म उनकी बाकी सभी फिल्मों पर भारी पड़ती है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस में भले ही अव्वल न आ पाई हो लेकिन सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में शामिल जरूर हो गई है। किरदार और कहानी आपके होश उड़ा देगी।

    Hero Image
    उर्मिला मातोंडकर की ये फिल्म घुमा देगी आपकी कहानी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर और नंदी अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुकीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने मात्र 3 साल की उम्र में फिल्मों में फिल्मों में एंट्री थी। उनकी पहली फिल्म राजेश खन्ना स्टारर 1977 में आई कर्म थी। फिर उन्होंने पांच साल बाद ही मासूम में काम किया और उनकी किस्मत चमक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी मूवीज में लीड रोल निभाने से पहले उर्मिला मातोंडकर ने साउथ फिल्मों में काम किया। उनकी पहली लीड फिल्म चाणक्यन थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में नरसिम्हा से डेब्यू किया। पहली ही फिल्म हिट होने के बाद इंडस्ट्री को उर्मिला के रूप में एक नई हीरोइन मिल गई थी।

    इस फिल्म में उर्मिला की धांसू परफॉर्मेंस

    उर्मिला मातोंडकर की झोली में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में आईं, जिसमें रंगीला, जुदाई, खूबसूरत, सत्या, प्यार तूने क्या किया और तहजीब जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यूं तो उर्मिला ने अपने करियर में ज्यादातर हिट फिल्में दीं और अपने काम के लिए वाहवाही लूटी लेकिन एक किरदार के आगे उनके बाकी सभी भूमिका फीकी है।

    सिर्फ 3 कलाकारों से बनी फिल्म

    साल 1999 में उर्मिला मातोंडकर ने रोमांस और इमोशनल ड्रामा की बजाय एक सस्पेंस से भरपूर सस्पेंस थ्रिलर में काम किया। यह फिल्म थी कौन? (Kaun?)। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी कौन? में सिर्फ 3 ही कलाकार थे- उर्मिला, सुशांत सिंह और मनोज बाजपेयी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ही घर में पूरी फिल्म की शूटिंग भी हुई।

    Manoj Bajpayee

    Manoj Bajpayee in Kaun Movie - 

    15 दिन में पूरी हुई थी शूटिंग

    एक तरफ हिंदी फिल्मों की शूटिंग में महीनों या सालों लग जाते हैं, वहीं कौन मूवी सिर्फ 15 दिन में पूरी हुई थी। जी हां, IMDb के मुताबिक, 1 घंटे 30 मिनट की ये फिल्म राम गोपाल वर्मा ने सिर्फ 15 दिन में पूर कर ली थी। एक और गौर फरमाने वाली बात यह होती है कि मूवी में उर्मिला का कोई कैरेक्टर नेम ही नहीं होता है। 

    यह भी पढ़ें- Anil Kapoor ने किया खुलासा, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ जुदाई में काम करते वक्त क्यों थे नर्वस

    Urmila Matondkar

    Urmila Matondkar and Manoj Bajpayee in Kaun Movie - YouTube

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    कौन मूवी की कहानी आपको आखिरी तक हैरान करेगी। फिल्म की शुरुआत उर्मिला मातोंडकर से होती है जो अपनी मां से फोन पर बात करती है और पूछती है कि वह कब आएंगी। तभी घर में मनोज बाजपेयी रिंग बेल बजाता है और मिस्टर मल्होत्रा की तलाश करता है। पहले तो वह मिस्टर मल्होत्रा का घर होने से इनकार करती है, फिर डरकर भागने लगती है। तभी मनोज बाजपेयी उन्हें घर लेकर आता है। इसी बीच उर्मिला के घर में सुशांत सिंह आते हैं, जो खुद को पुलिस ऑफिसर बताते हैं।

    Kaun Movie

    Urmila Matondkar In Kaun Movie - YouTube

    मनोज को लगता है कि सुशांत सीरियल किलर है और वह मनोज को किलर समझता है। तभी फोन की घंटी बजती है और उर्मिला अपनी मां से बात करती है। इसी बीच मनोज को पता चलता है कि उनका फोन खराब है। बाद में उसे मिस्टर मल्होत्रा की लाश मिलती है और यह देख उर्मिला उसे मारने ही वाली होती है कि सुशांत उसे मार देता है। फिर उर्मिला सुशांत को मार देती है। आखिरी का सीन आपके वाकई होश उड़ा देगा। लास्ट में उर्मिला मातोंडकर की स्माइल देखकर कोई भी सदमे में आ जाए। आप यह फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- जब उर्मिला मातोंडकर के नखरों से परेशान हो गई थी उनकी हेयर स्टाइलिस्ट, बोली- मेरी आंखो से आंसू टपक रहे थे